scorecardresearch
 

एक्टर इमरान खान को पाकिस्तानी PM समझने लगे फैंस, मिली बधाइयां

पाकिस्तान को क्रिकेट का वर्ल्ड कप दिलाने वाले इमरान खान की पार्टी, हाल ही में हुए चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. हालांकि वो बहुमत से थोड़ी दूर हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान पीएम इमरान खान-एक्टर इमरान खान
पाकिस्तान पीएम इमरान खान-एक्टर इमरान खान

Advertisement

बॉलिवुड एक्टर इमरान खान लंबे समय से फिल्मी दुन‍िया से गायब हैं. हालांकि पाक‍िस्तान की राजनीत‍ि की वजह से उनका नाम अचानक चर्चाओं में आ गया. दरसल, फैंस ने एक्टर इमरान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना द‍िया. दरअसल, इसके पीछे की वजह कोई गॉस‍िप नहीं बल्कि फैंस को हुई गलतफहमी है.

I guess I can no longer ignore the call to action. Gonna start drafting some policy outlines this week, I'll keep you guys updated.

A post shared by Imran Khan (@imrankhan) on

प‍िछले द‍िनों पाकिस्तान के चुनावी नतीजों में सबसे बड़े दल का नेता बनने की वजह से इमरान खान का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय है. लेकिन कई लोग एक जैसे नाम की गलतफहमी में बॉलीवुड एक्टर इमरान खान को ही प्रधानमंत्री समझ बैठे. एक्टर इमरान को इसके लिए कई बधाई संदेश भी लगातार मिल रहे हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने इंस्टग्राम पर अपने फोन का एक का एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए किया.

Advertisement

उन्होंने कहा, "प्रिय प्रधानमंत्री इमरान खान साहिब, एक सफल नेता सही समय पर सही फैसला करता है. उसे सही दोस्तों और समर्थकों की पहचान होती है और वह भरोसेमंद लोगों की टीम बनाता है. मैं पहले दिन ही आपकी टीम जॉइन करना चाहता हूं.'

इस स्क्रीनशॉट के साथ एक्टर इमरान ने कैप्शन में लिखा है, "अब और इंतजार नहीं किया जा सकता है और मैं इसी हफ्ते से नई नीतियां बनाना शुरू कर दूंगा. इस बारे में आप लोगों को जानकारी देता रहूंगा."

Advertisement
Advertisement