scorecardresearch
 

तलाक की खबरों के बीच इमरान खान की पत्नी अवंतिका का पोस्ट, किस तरफ है इशारा?

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. कुछ समय से दोनों के तलाक को लेकर भी काफी चर्चा है. हाल ही में अवंतिका ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसे पढ़कर फैंस उनके और इमरान के रिश्ते में सुधार की गुंजाइश कर रहे हैं. 

Advertisement
X
इमरान खान पत्नी अवंतिका के साथ (फाइल फोटो)
इमरान खान पत्नी अवंतिका के साथ (फाइल फोटो)

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. कुछ समय से दोनों के तलाक को लेकर भी काफी चर्चा है. हाल ही में अवंतिका ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसे पढ़कर फैंस उनके और इमरान के रिश्ते में सुधार की गुंजाइश कर रहे हैं.

अवंतिका ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था, 'एक आदर्श प्रेम केवल दो ईमानदार, परिपक्व और स्वतंत्र लोगों के बीच पनपता है. असली प्रेम वह नहीं जिसमें दो लोग एक दूसरे से चिपके रहें. यह उन दो लोगों के बीच होगा जो अपने-अपने व्यक्त‍ित्व को लेकर असुरक्ष‍ित नहीं हैं'. उनके इस पोस्ट से फैंस कयास लगा रहे हैं कि अवंतिका अपने और इमरान के रिलेशन की ओर इशारा कर रही हैं. उनके इस पोस्ट को फैंस उनके रिलेशन के दोबारा ठीक होने की ओर इशारा कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy birthday babe! What a weird and wonderful journey it's been... Thank you for being the best co-pilot ever. @avantika_khan

A post shared by Imran Khan (@imrankhan) on

इमरान से अलग होने पर अवंतिका ने किया ये काम-

सूत्रों के मुताबिक दोनों के रिलेशन में मन मुटाव होने के कारण अवंतिका ने इमरान का घर छोड़ा था. कई बार दोनों के तलाक की खबरें भी वायरल हुई. इमरान से अलग रहने के बाद अवंतिका काफी डिप्रेशन में चली गईं. उन्होंने वेलनेस सेंटर ज्वॉइन किया. यहां तक कि उन्होंने लंदन से तीन महीने के बारटेंडिंग का कोर्स भी किया.

अवंतिका सोशल मीडिया पर भी एक्ट‍िव रहती हैं. वे समय-समय पर इंस्पिरेशनल कोट्स शेयर करती रहती हैं. इमरान और अवंतिका बचपन के दोस्त हैं. आठ साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2011 में शादी कर ली थी. दोनों को एक बेटी भी है. फिलहाल, दोनों ने ही अपने रिलेशन को लेकर अब तक कोई सफाई नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement