पिछले साल जुलाई में सलमान खान के करीबी दोस्त और एक्टर इंदर कुमार की मौत हो गई थी. इसका कारण कार्डिक अटैक बताया गया. इसके बाद उनका एक वीडियो वायरल हुआ, उसकी सच्चाई वह नहीं थी, जो बताई गई.
कई बॉलीवुड फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आए इंदर कुमार 26 अगस्त 1973 को जन्मे थे. उन्होंने मासूम, तुमको न भूल पाएंगे, वॉन्टेड, कहीं प्यार न हो जाए जैसी फिल्में की. 28 जुलाई 2017 को इंदर का 44 साल की उम्र में कार्डिक अटैक से निधन हो गया था. इसके बाद उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसकी सच्चाई पूरी तरह अलग थी.
इस वीडियो के मुताबिक इंद्रकुमार ने सुसाइड किया था. बताया जा रहा है कि वीडियो को नशे की हालत में खुद एक्टर ने सुसाइड से पहले शूट किया है. यह काफी वायरल हुआ, लेकिन ये सिर्फ एक फिल्म का सीन था.
इंद्रकुमार ने सुसाइड नहीं किया था. लोग एक्टर की मौत की वजहों पर कई तरह के कयास लगा रहे थे. वीडियो में एक्टर नशे की हालत में अपने दिल का दुख बंया कर रहे हैं. वीडियो में वह कहते हैं-'मैंने कई गलतियां की हैं. आज मैं जहां हूं वो मेरी वजह से हैं. वो अपने परिवार से वीडियो में माफी भी मांग रहे हैं.'