संजय गुप्ता की फिल्म ‘जज्बा’ से ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड में अपनी वापसी कर रही हैं. ये एक सस्पेंस थ्रिलर है. और अब इसके हीरो से भी सस्पेंस हट गया है. बताया जा रहा है कि एक्टर इरफान इस फिल्म में ऐश्वर्या के हीरो होंगे.
फिल्म में ऐश्वर्या राय एक वकील का किरदार निभा रही हैं. ऐश्वर्या पहली बार इस तरह का रोल कर रही हैं. उधर इरफान फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल कर रहे हैं. ये एक ऐसा इंस्पेक्टर है, जिसे पुलिस के कथित अनुशासन और इसके चलते पूरे डिपार्टमेंट से दिक्कत है. इसी की वजह से उसे सस्पेंड कर दिया जाता है.
ऐश्वर्या और इरफान पहली बार पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे.