scorecardresearch
 

जॉन अब्राहम फिल्म वेलकम बैक के लिए गाएंगे गाना

मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म 'वेलकम बैक' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और नाना पाटेकर लीड रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
X
John Abraham
John Abraham

मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म 'वेलकम बैक' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और नाना पाटेकर लीड रोल में नजर आएंगे.

Advertisement

जॉन ने बिना सोचे समझे गाया गाना
अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' के मुताबिक, जॉन अब्राहम फिल्म 'वेलकम बैक' में एक टपोरी अंदाज में गाना गाते हुए नजर आएंगे जिसके बोल हैं, 'इतना सोचती कायको, बन जा मेरी बाइको'. इसका मतलब है इतना सोचो मत बस मेरी बीवी बन जाओ. यह गाना श्रुति हासन और जॉन अब्राहम पर फिल्माया जाएगा. डायरेक्टर अनीस बज्मी ने अखबार को बताया, 'पहले यह गाना श्रुति हासन और जॉन दोनों मिलकर गाने वाले थे लेकिन श्रुति के व्यस्त होने की वजह से अब इस गाने को जॉन अब्राहम ही गाएंगे.'

जॉन ने कहा, 'मैं पहले तो अनीस को मना कर रह था कि‍ मैं कैसे गा पाऊंगा फिर बाद में अनीस से कुछ दिन रियाज करने का समय मांगा लेकिन वहीं मौजूद म्यूजिक डायरेक्टर अनु मालिक ने मुझे बिना सोचे गाने को कहा और मैंने गा दिया.'

Advertisement

अनीस बज्मी के डायरेक्शन में इस फिल्म में अनिल कपूर, परेश रावल , नाना पाटेकर, श्रुति हासन और जॉन अब्राहम अहम किरदार अदा कर रहे हैं. यह फिल्म 4 सितम्बर 2015 को रिलीज होने जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement