scorecardresearch
 

कबीर बेदी ने 70वें जन्मदिन पर परवीन दुसांज से शादी की

मशहूर अभिनेता कबीर बेदी ने अपने 70वेa जन्मदिन पर अपनी करीबी मित्र परवीन दुसांज से शादी कर ली. उनकी शादी के मौक पर उनके बहुत खास दोस्‍त शरीक हुए.

Advertisement
X
कबीर बेदी और परवीन दुसांज
कबीर बेदी और परवीन दुसांज

Advertisement

दिग्गज कलाकार कबीर बेदी के का 70वां जन्मदिन बेहद खास रहा. जन्मदिन एक दिन पहले वह अपनी करीबी मित्र परवीन दुसांज (42) के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. अभिनेता के जन्मदिन के समारोह में शामिल हुए अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने कबीर बेदी को 10 और शादियां करने की शुभकामनाएं दी.

ग्रोवर ने कहा कि वह मेरे पसंदीदा हैं और उन्होंने काफी अच्छा काम किया है. वह फिल्म जगत में सबसे बेहतरीन इंसान हैं. शुभकामनाएं दिल से आती हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि वह 10 और शादियां करें.

कबीर ने कहा कि मेरे 70वें जन्मदिन पर सभी का स्वागत है. मेरा मानना है कि इस क्षेत्र में करियर के 25 साल बिताने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ऑस्कर मिलना चाहिए और इसमें मैं भी शामिल हूं.

परवीन ने इसके बाद कबीर के जन्मदिन पर दिल्ली के सूफी बैंड को पेश किया और कहा कि अभी और भी तोहफे बाकी हैं. परवीन ने ट्विटर पर अपनी शादी की फोटो शेयर करते हुए अपने पति कबीर बेदी को उनके जन्‍मदिन की बधाई दी.

Advertisement
दोनों ने गुरुद्वारे पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. वे परिजनों तथा करीबी मित्रों की उपस्थिति में परिणय सूत्र में बंधे. कबीर बेदी की पहले भी शादी हो चुकी है और उनकी बेदी पूजा बेदी भी मशहूर सेलेब्रिटी हैं. कबीर बेदी अभी हाल में आई फिल्‍म दिलवाले में विलेन के किरदार में दिखे थे.

Advertisement
Advertisement