अभिनेता एवं निर्देशक कमल हासन ने शनिवार को बताया कि उनके घर में शुक्रवार रात को आग लग गई थी जिसमें वह बाल-बाल बच गए. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.
हासन ने शनिवार ट्वीट कर कहा, 'मेरे स्टाफ का शुक्रिया. घर पर लगी आग से बाल-बाल बचा. फेफड़ों तक धुआं पहुंच गया था. मैं तीसरी मंजिल से नीचे आया. अब सुरक्षित हूं, किसी को भी चोट नहीं आई है.'
Thanks to my staff. Escaped a fire at my house. Lungs full of smoke, I climbed down from the third floor. I am safe No one hurt . Goodnight
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) April 7, 2017
Thanks for all the love and concern. Now off to sleep. Good night indeed:)
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) April 7, 2017
उन्होंने प्यार और शुभकामानाओं के लिए अपने प्रशंसकों का आभार भी जताया.
एक्टर कमल हासन के बड़े भाई का लंदन में निधन
बता दें यह घटना कमल हासन के साथ उनके चेन्नई के घर में घटी. वहीं हाल ही में कमल हासन पर महाभारत पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में बंगलुरु के एक संगठन ने शिकायत दर्ज कराई गई थी. यह शिकायत भारत क्रांति सेना नाम के संगठन ने की है, जिसके प्रमुख का नाम प्रणवनंदा है. देश में महिलाओं पर होने वाले हमलों को लेकर एक तमिल टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में हासन ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा था, 'एक महिला तक को दांव पर लगा दिया गया, एक बाजी की तरह.'