scorecardresearch
 

टीवी एक्टर करण वाही ने किया सरेआम गर्लफ्रेंड को KISS, फोटो हुई वायरल

टीवी एक्टर करण वाही इस बार IIFA अवॉर्ड्स 2017 के रेड कार्पेट को होस्ट कर रहे हैं लेकिन इससे बड़ी खबर उनके रिलेशनशि‍प को लेकर आ रही है. जानें, क्या है पूरा मामला...

Advertisement
X
टीवी एक्टर करण वाही
टीवी एक्टर करण वाही

Advertisement

टीवी के एक्टर चार्मिंग करण वाही इस बार IIFA अवॉर्ड्स 2017 में रेड कार्पेट को होस्ट करते नजर आए हैं. लेकिन खबर ये नहीं है कि वह IIFA अवॉर्ड्स में नजर आ रहे हैं बल्कि खबर उनकी गर्लफ्रेंड से जुड़ी हुई है. करण ने अपनी गर्लफ्रेंड को किस करते हुए एक फोटो शेयर की है जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

इंडिया से न्यूयॉर्क जाने से पहले करण ने अपनी गर्लफ्रेंड जीनिथा सेठ को सरेआम किस करते हुए रोमांटिक मूड में गुड बाय बोला. इस फोटो को उनकी गर्लफ्रेंड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रही है. जिनिथा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि कुछ नहीं पर पावर. कुछ नहीं पर सफलता. कुछ भी नहीं लेकिन मेरी प्रेयर्स.

Nothing but Power| Nothing but success | Nothing but my prayers 🦋 Have fun babe @imkaranwahi #NewYorkCalling ✅🙌🏻 (Make memories) 😍

Advertisement

A post shared by J E N (@jinitasheth) on

वहीं करण ने भी अपने इंस्टाग्राम पर जिनिथा के साथ एक पिक्चर शेयर की है.

'जमाई राजा' की एक्ट्रेस फिर हुई बोल्ड, पानी में लगाई आग!

❤️😁😁😁😁 @jinitasheth

A post shared by Karan Wahi (@imkaranwahi) on

बता दें कि करण और जीनिथा पिछले एक साल से रिलेशनशिप में हैं. करण वाही कुछ समय पहले ही खतरों के खि‍लाड़ी शो जोकि स्पेन में चल रहा था से वापस लौटे हैं. दो महीने बाहर रहने के बाद अब फिर करण न्यूयॉर्क जा रहे हैं.

नच के फिनाले की तैयारी में जुटे कंटेस्टेंट्स

Advertisement
Advertisement