टीवी के एक्टर चार्मिंग करण वाही इस बार IIFA अवॉर्ड्स 2017 में रेड कार्पेट को होस्ट करते नजर आए हैं. लेकिन खबर ये नहीं है कि वह IIFA अवॉर्ड्स में नजर आ रहे हैं बल्कि खबर उनकी गर्लफ्रेंड से जुड़ी हुई है. करण ने अपनी गर्लफ्रेंड को किस करते हुए एक फोटो शेयर की है जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
इंडिया से न्यूयॉर्क जाने से पहले करण ने अपनी गर्लफ्रेंड जीनिथा सेठ को सरेआम किस करते हुए रोमांटिक मूड में गुड बाय बोला. इस फोटो को उनकी गर्लफ्रेंड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रही है. जिनिथा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि कुछ नहीं पर पावर. कुछ नहीं पर सफलता. कुछ भी नहीं लेकिन मेरी प्रेयर्स.
Advertisement
वहीं करण ने भी अपने इंस्टाग्राम पर जिनिथा के साथ एक पिक्चर शेयर की है.
'जमाई राजा' की एक्ट्रेस फिर हुई बोल्ड, पानी में लगाई आग!
बता दें कि करण और जीनिथा पिछले एक साल से रिलेशनशिप में हैं. करण वाही कुछ समय पहले ही खतरों के खिलाड़ी शो जोकि स्पेन में चल रहा था से वापस लौटे हैं. दो महीने बाहर रहने के बाद अब फिर करण न्यूयॉर्क जा रहे हैं.