अपनी रिलीज के 13 साल बाद मनोज बाजपेयी की फिल्म 1971 एक बार फिर चर्चा में आ गई है. लोग इसे लॉकडाउन के इस माहौल में खूब पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि इस फिल्म का यूट्यूब पर चर्च बहुत बढ़ गया है और व्यूज भी बढ़े हैं. बता दें कि 1971 नाम की इस फिल्म को डायरेक्ट किया था अमृत सागर ने.
कई एक्टर्स के किरदारों को लेकर कर रहे पसंद
इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा मानव कौल, पीयूष मिश्रा, दीपक डोबरियाल और रवि किशन जैसे अभिनेता हैं. फिल्म में सभी कलाकारों की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. बता दें कि ये फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. उस वक्त समीक्षकों ने बहुत सराहा था लेकिन फिल्म कई वजह से दर्शकों के बीच कायदे से नहीं पहुंच पाई थी.
E-Conclave: लॉकडाउन के दौरान ऐसे वक्त काट रहीं सोनाली, बताया खत्म होते ही क्या करेंगी
कैंसर की बीमारी को दुनिया से नहीं छुपाना चाहती थीं सोनाली बेंद्रे? बताई वजह
कैसे फिर चर्चा में आई?
जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के वक्त अचानक निर्देशक अमृत सागर ने फिल्म को अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दिया और देखते ही देखते फिल्म इस कदर वायरल हुई कि महज 15 दिन में डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने फिल्म को देख डाला. निर्देशक अमृत सागर कहते हैं,” किसी शख्स ने मनोज बाजपेयी को ट्वीट किया था कि वो इस फिल्म को कैसे देख सकते हैं, क्योंकि फिल्म अमेजन-नेटफ्लिक्स या किसी दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं है. मनोज से उस ट्वीट को मुझे टैग कर दिया. मुझे लगा कि लोग शायद फिल्म देखना चाहें तो मैंने यूट्यूब पर अपने चैनल पर इसे अपलोड कर दिया. लेकिन, फिल्म को मिला रिस्पॉन्स अद्भुत है.”
इस फिल्म के लिंक को मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया था.
क्या है फिल्म का सब्जेक्ट?
फिल्म 1971 के युद्धबंदियों पर केंद्रित है. मनोज बाजपेयी 1971 को अपनी चुनिंदा बेहतरीन फिल्मों में एक मानते हैं.
मनोज ने फिल्म को लेकर कई ट्वीट करते हुए कहा था-, “ये एक ऐसे विषय पर है, जिसे सभी को देखना चाहिए. सोशल मीडिया पर फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं. ” भले ही सोशल मीडिया के कारण फिल्म आज चर्चा में है लेकिन फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड 2007 में ही मिल चुका है.