scorecardresearch
 

'कोई नहीं सुन रहा था मेरी बात', मुकेश खन्ना ने बताई इस्तीफे की वजह

टीवी शो शक्तिमान से फेमस हुए एक्टर मुकेश खन्ना ने पिछले दिनों चिल्ड्रंस फिल्म सोसाइटी के चीफ पद से इस्तीफा दे दिया था. अब मुकेश खन्ना ने अपने इस्तीफे की वजह बताई है.

Advertisement
X
मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना

Advertisement

टीवी शो शक्तिमान से फेमस हुए एक्टर मुकेश खन्ना ने पिछले दिनों चिल्ड्रंस फिल्म सोसाइटी के चीफ पद से इस्तीफा दे दिया था. अब उन्होंने 'आजतक' को इसकी वजह बताई है. 

मुकेश ने कहा, मैंने चिल्ड्रंस फिल्म सोसाइटी से इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि मेरी बात नहीं सुनी जा रही थी. बच्चों की फिल्मों के लिए इनके पास (केंद्र सरकार) बजट नहीं है. मैंने आते ही कई बदलाव किए, लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया.'

मुकेश खन्ना का बाल फिल्म सोसाइटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, लगाया ये आरोप

चैयरमैन होकर भी कोई मिलने को तैयार नहीं

एक्टर ने बताया, मैंने वैंकेया नायडू, अरुण जेटली सभी से बात की. स्मृति ईरानी की तो मैंने अब तक शक्ल भी नहीं देखी है. मिनिस्ट्री में कोई भी मुझसे मिलने को तैयार नहीं हुआ. चेयरमैन होने के बावजूद मुझे मिनिस्ट्री के लोगों से मिलने के लिए लेटर लिखना पड़ा. इसके बावजूद कोई मिलने को तैयार नहीं हुआ.

Advertisement

मुकेश ने कहा, अगर इनके पास चैयरमैन से भी मिलने का वक्त नहीं है तो आम इंसान से कैसे मिलेंगे?

मोदी से मिलने की कोशिश भी नाकाम रही

मुकेश ने कहा, स्मृति ईरानी बाकियों के लिए क्या कर रही हैं उस पर मैं कमेंट नही करूंगा, लेकिन हमारे लिए वो क्या कर रही हैं और क्या नहीं उस पर कह सकता हूं. मुझसे कारण पूछे बिना ही मेरे इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया है. मैंने मोदीजी से भी मिलने की कोशिश की लेकिन वो भी नहीं हो पाया. शायद वो अभी बिजी हैं.

'दो साल से उठा रहा था अपनी मांग'

मुकेश ने कहा, वह सोसाइटी में इस मकसद से शामिल हुए थे कि बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण फिल्मों का निर्माण किया जाएगा, जिन्हें सिनेमाघरों में दिखाया जा सकेगा. उनके सोसाइटी को मंत्रालय से सालाना 10 करोड़ रुपये मिलता है. लेकिन ऐसी फिल्में बनाने के लिए कोष की कमी है. मैं ज्यादा आवंटन के लिए पिछले दो साल से जोर लगा रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिली.' कहा, 'सोसाइटी का अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने आठ फिल्मों का निर्माण किया.'

Advertisement
Advertisement