scorecardresearch
 

जब मिर्जापुर के 'कालीन भैया' पंकज त्रिपाठी को जाना पड़ा जेल

एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने जेल जाने की बात का खुलासा किया. पंकज ने बताया कि वे एक्ट‍िव स्टूडेंट पॉलिटिक्स में शामिल थे. एक बार आंदोलन की वजह से उन्हें एक हफ्ते के लिए जेल में रहना पड़ा था.

Advertisement
X
पंकज त्रिपाठी (फाइल फोटो)
पंकज त्रिपाठी (फाइल फोटो)

Advertisement

नेटफलिक्स के पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर के कालीन भैया का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर पंकज त्रिपाठी आज अपनी अदाकारी की वजह से सफलता के मुकाम पर हैं. लेकिन ये जानकर हैरानी होगी कि कॉलेज के दिनों में कालीन भैया को जेल जाना पड़ा था.  

एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वे एक्ट‍िव स्टूडेंट पॉलिटिक्स में शामिल थे. एक बार एक आंदोलन के तहत उन्हें एक हफ्ते के लिए जेल भी जाना पड़ा था. जेल में बंद रहने के दौरान ही उन्होंने किताब पढ़ना शुरू किया था. साथ ही साथ उनके अंदर कुछ सोचने की प्रक्रिया भी विकसित हुई थी.

पंकज ने बताया, जेल में खाने को मिलता है, सब कुछ ठीक है, लेकिन आप बाहर नहीं जा सकते हैं. और उन्हें हमेशा बाहर की आवाजें सुनाई देती रहती थी. जेल के पीछे रेलवे ट्रैक था. जब कोई ट्रेन गुजरती थी, तो वे सोचते थे कि यह ट्रेन हरे रंग की होगी या लाल रंग की. राजधानी होगी या पैसेंजर ट्रेन होगी. आप सुन सकते हो या कल्पना कर सकते हो. जेल में वक्त गुजारने के दौरान एक किस्से को याद करते हुए एक्टर ने बताया, एक बार एक बारात गुजरी थी. उनके दिमाग में यह चल रहा था कि दूल्हा घोड़े पर होगा या कार में.

Advertisement
वर्कफ्रंट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी को पिछली बार विवेक अग्न‍िहोत्री की फिल्म ताशकंद फाइल्स में देखा गया था. इससे पहले उन्हें लुका छुपी में कॉमेडी करते देखा गया है. पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर बहुत मशहूर हुई थी. इसमें उन्होंने कालीन भैया का रोल अदा किया था. जल्द ही मिर्जापुर का दूसरा सीजन आएगा. 

Advertisement
Advertisement