scorecardresearch
 

प्रतीक बब्बर का कोरोना टेस्ट निकला निगेटिव, सोशल मीडिया पर शेयर किया टेस्टिंग वीडियो

प्रतीक बब्बर का टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आने के बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. कई फैंस ने ये भी लिखा कि कोरोना का टेस्ट भयावह है. बीते दिनों कई फिल्मी सेलेब्स को कोरोना निकला है. कई फिल्मी सितारे इस वायरस से फ्री भी हुए.

Advertisement
X
प्रतीक बब्बर
प्रतीक बब्बर

Advertisement

एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसका रिजल्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कपिल ने बताया कि उनका कोविड 19 टेस्ट निगेटिव निकला है.

कोरोना निगेटिव निकले प्रतीक बब्बर

प्रतीक बब्बर ने जो वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है उसमें उनकी नाक में एक स्ट्रिप डाली जा रही है. इसी वीडियो के साथ प्रतीक ने कैप्शन में लिखा- कोविड 19 टेस्ट निगेटिव निकला. सभी का धन्यवाद. प्रतीक का टेस्ट रिजल्ट निगेटिव आने के बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. कई फैंस ने ये भी लिखा कि कोरोना का टेस्ट भयावह है. बीते दिनों कई फिल्मी सेलेब्स को कोरोना निकला है. कई फिल्मी सितारे इस वायरस से फ्री भी हुए.

एमएस धोनी ने इस फिल्म में बतौर एक्टर किया था काम, क्या आपको है मालूम?

View this post on Instagram

Advertisement

#covid19 negative thank you very much! 🖕🏽🤮🦠❌🙏🏽

A post shared by prateik babbar (@_prat) on

प्रतीक बब्बर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे हिंदी के साथ साउथ इंडियन फिल्मों में भी सक्रिय हैं. प्रतीक फिल्म मुंबई सागा में नजर आएंगे. इसमें वे श्याम जाधव का रोल प्ले करेंगे. वे वेब सीरीज फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज के सीजन 1 और 2 में नजर आए थे. प्रतीक ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगे. वे कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रतीक को खासी सफलता नहीं मिली है.

कंगना को ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने का डर? सोशल मीडिया पर कही ये बात

प्रतीक ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2008 की फिल्म जाने तू... या जाने ना से की थी. इसमें उनके रोल को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद वे धोबी घाट, दम मारो दम, एक दीवाना था, बागी 2 जैसी फिल्मों में दिखे. वैसे साइड रोल्स में प्रतीक जमे लेकिन बतौर लीड हीरो प्रतीक बब्बर असफल रहे. बता दें, प्रतीक कांग्रेस के दिग्गज नेता और बीते जमाने के एक्टर राज बब्बर के बेटे हैं. प्रतीक की मां का नाम स्मिता पाटिल है.

Advertisement
Advertisement