फीचर फिल्मों से ज्यादा आजकल बालीवुड में वेब सीरिज बनने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसी सीरीज में एकबार फिर से एकता कपूर एक नया प्रोजेक्ट लेकर आ रही हैं. एकता की नई वेब सीरीज 'हक से' से एक्टर राजीव खंडेलवाल का भी कमबैक हो रहा है. राजीव के अपोजिट इस सीरीज में एक्ट्रेस सुरवीन चावला भी नजर आएंगी.
राजीव ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वेब सीरीज का टीजर पोस्ट किया है.
Meet Dr Naushad Rizvi – a successful doctor
Woh phirse jeene ki aarzoo, Kashmir ke मरीज ko phirse zindagi dene ki aarzoo rakhte hai. Can he achieve his dreams #HaqSe#ALTBalajiOriginal@ektaravikapoor @kenghosh @RK1610IsMe @SurveenChawla @karanvirsharma9 @parulgulati @Nikkesha2 pic.twitter.com/WkWPP5gSL1
— ALTBalaji (@altbalaji) December 27, 2017
राजीव इस वेब सीरीज में एक डॉक्टर का किरदार प्ले कर रहे हैं. इसी के साथ सीरीज की कहानी कश्मीर पर फिल्माई गई है. टीजर में राजीव ने खुद को डॉक्टर नौशाद रिजवी के रूप में मिलवाया है जो हर हाल में अपने मरीजों की सेवा करना चाहते हैं.
हेट-स्टोरी गर्ल सुरवीन चावला की अब तक की जर्नी
राजीव के अलावा शो में और किरदार हैं कश्मीर की चार लड़कियों जन्नत, मेहर, बानो और अमल के. खबरों की मानें तो एकता कपूर का ये प्रोजेक्ट लुइसा अलकाट के ड्रामा ‘लिटिल वुमन’ से प्रेरित है.
घर में बर्तन और झाड़ू-पोछा करता है ये एक्टर, कृतिका कामरा के साथ KISS हुआ था चर्चित
Meher ka सपना hai paediatrician banna.
Can she achieve her dreams #HaqSe?
Streaming soon on #ALTBalaji. #ALTBalajiOriginal@ektaravikapoor @kenghosh @RK1610IsMe @SurveenChawla @karanvirsharma9 @parulgulati #ManorRamaPictures #AanchalSharma #NikkeshaRangwala #SimoneSingh pic.twitter.com/XslG7DCA0A
— ALTBalaji (@altbalaji) December 22, 2017
बता दें कि राजीव टीवी और फिल्मों में एक सफल पारी खेल चुके हैं. अब देखना ये हैं कि राजीव के इस अंदाज को उनके फैंस कितना पसंद करते हैं. राजीव इससे पहले 'कहीं तो होगा', 'सच का सामना', 'डील या नो डील' और 'लेफ्ट राइट' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. बात करें फिल्मों की तो 'आमिर' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले राजीव फिल्म 'टेबल नंबर 21' में भी तारीफें बटोर चुके हैं.