scorecardresearch
 

वेब सीरीज से कमबैक के लिए तैयार हैं राजीव खंडेलवाल, टीजर हुआ रिलीज

टीवी के चेहते एक्टर राजीव खंडेलवाल एक बार फिर से कमबैक के लिए तैयार हैं लेकिन इस बार वो एकता कपूर की वेब सीरीज 'हक से' में नजर आएंगे...

Advertisement
X
राजीव खंडेलवाल
राजीव खंडेलवाल

Advertisement

फीचर फिल्मों से ज्यादा आजकल बालीवुड में वेब सीरिज बनने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसी सीरीज में एकबार फिर से एकता कपूर एक नया प्रोजेक्ट लेकर आ रही हैं. एकता की नई वेब सीरीज 'हक से' से एक्टर राजीव खंडेलवाल का भी कमबैक हो रहा है. राजीव के अपोजिट इस सीरीज में एक्ट्रेस सुरवीन चावला भी नजर आएंगी.

राजीव ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वेब सीरीज का टीजर पोस्ट किया है.

राजीव इस वेब सीरीज में एक डॉक्टर का किरदार प्ले कर रहे हैं. इसी के साथ सीरीज की कहानी कश्मीर पर फिल्माई गई है. टीजर में राजीव ने खुद को डॉक्टर नौशाद रिजवी के रूप में मिलवाया है जो हर हाल में अपने मरीजों की सेवा करना चाहते हैं.

Advertisement

हेट-स्टोरी गर्ल सुरवीन चावला की अब तक की जर्नी

राजीव के अलावा शो में और किरदार हैं कश्मीर की चार लड़कियों जन्नत, मेहर, बानो और अमल के. खबरों की मानें तो एकता कपूर का ये प्रोजेक्ट लुइसा अलकाट के ड्रामा ‘लिटिल वुमन’ से प्रेरित है.

घर में बर्तन और झाड़ू-पोछा करता है ये एक्टर, कृतिका कामरा के साथ KISS हुआ था चर्चित

बता दें कि राजीव टीवी और फिल्मों में एक सफल पारी खेल चुके हैं. अब देखना ये हैं कि राजीव के इस अंदाज को उनके फैंस कितना पसंद करते हैं. राजीव इससे पहले 'कहीं तो होगा', 'सच का सामना', 'डील या नो डील' और 'लेफ्ट राइट' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. बात करें फिल्मों की तो 'आमिर' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले राजीव फिल्म 'टेबल नंबर 21' में भी तारीफें बटोर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement