scorecardresearch
 

फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत के 44 साल पूरे, ट्विटर पर लगा बधाईयों का तांता

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में 44 साल पूरे कर लिए हैं. राजनीति में भी सक्रिय सुपरस्टार रजनीकांत का जलवा आज भी अपने फैंस में बरकरार है. इंडस्ट्री में 44 साल पूरे होने पर फैंस ने कुछ इस तरह उन्हें बधाई दी है.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

Advertisement

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में 44 साल पूरे कर लिए हैं. राजनीति में भी सक्रिय सुपरस्टार रजनीकांत का जलवा आज भी अपने फैंस में बरकरार है. इंडस्ट्री में 44 साल पूरे होने पर फैंस ने कुछ इस तरह उन्हें बधाई दी है.

रजनीकांत की फैंन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. आज भी लोग उनकी फिल्मों और एक्ट‍िंग के दीवाने हैं. 44 साल पूरे होने के खास मौके पर दुनियाभर के फैंस ने ट्व‍िटर पर #44yrsOfUnmatchableRAJINISM ट्रेंड पर अपनी बधाई भेज रहे हैं. यह ट्व‍िटर पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. फैंस रजनीकांत की तस्वीर के साथ रजनीज्म के 44 साल लिख कर पोस्ट शेयर कर रहे हैं.

फिल्मी करियर की बात करें तो रजनीकांत ने 1975 में तमिल फिल्म अपूर्व रागंगल से एक्ट‍िंग डेब्यू की थी. साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के अलावा उन्होंने अंधा कानून, चालबाज, बुलंदी जैसी हिट हिंदी फिल्मों में काम किया है. श‍िवाजी, पेट्टा, काला, 2.0 उनकी कुछ रिसेंट फिल्मों में से है. उनकी अपकमिंग फिल्म एआर मुरुगादौस की 'दरबार' है. यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी.

फिल्म दरबार Lyca प्रोडक्शंस के तहत बनाई जा रही है. फिल्म मेकर्स इस अगले साल पोंगल के अवसर पर रिलीज करने की सोच रहे हैं.

राजनीति में भी रजनीकांत काफी चर्च‍ित हैं. पिछले दिनों वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बयान को लेकर चर्चा में थे. दरअसल उन्होंने मोदी और शाह की तारीफ करते हुए उन्हें कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी बताई थी. रजीकांत ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर पीएम मोदी और अमित शाह को बधाई दी थी.

Advertisement
Advertisement