scorecardresearch
 

'3 AM' में पति रणविजय के बोल्ड सीन से नाराज हुईं प्रियंका!

टीवी होस्ट से एक्टर बने रणविजय सिंह ने फिल्म '3 AM' में अभिनेत्री अनिंदिता नायर के साथ एक अंतरंग सीन शूट किया है. बोल्ड सीन को देखकर रणविजय की पत्नी प्रियंका वोहरा काफी नाराज हैं.

Advertisement
X
फिल्म 3 AM के एक बोल्ड सीन में रणविजय और आनिंदिता
फिल्म 3 AM के एक बोल्ड सीन में रणविजय और आनिंदिता

टीवी होस्ट से एक्टर बने रणविजय सिंह ने फिल्म '3 AM' में अभिनेत्री अनिंदिता नायर के साथ एक अंतरंग सीन शूट किया है. मिड डे में छपी एक खबर के मुताबिक इन बोल्ड सीन को देखकर रणविजय की पत्नी प्रियंका वोहरा काफी नाराज हैं.

Advertisement

हालांकि रणविजय ने ये सीन शादी से पहले शूट किए थे. लेकिन पति को को-स्टार के साथ इंटिमेट सीन में देखकर प्रियंका काफी असहज महसूस कर रही हैं. इसी साल अप्रैल में रणविजय ने गर्ल्फ्रेंड प्रियंका संग ब्याह रचाया है.

हॉरर ड्रामा फिल्म 3 AM को 'ब्लड मनी' फेम डायरेक्टर विशाल महदकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी.

देखिए फिल्म का वह गाना जिसमें रणविजय ने ये बोल्ड सीन दिए हैं-

Advertisement
Advertisement