मुंबई में बीएमसी चुनाव में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने मंगलवार को वोट डाले. इस दौरान सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा भी पहुंची. यूं तो रेखा अक्सर अपने खास अंदाज से चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार उनके पास दिल जीतने की एक नई अदा दिखी.
'आज तक इंडिया टुडे' के रिपोर्टर ने जब रेखा से प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कोई कमेन्ट तो नहीं किया, लेकिन दुलार से रिपोर्टर के चेहरे पर हाथ फेर दिया. ऐसा उन्होंने पास में मौजूद एक दूसरी रिपोर्टर के साथ भी किया. जाहिर है रेखा बिना कुछ कहे ही कई लोगों का दिल जीत ले गई.
अभिनेत्री रेखा से सीखिए कैसे जीतें लोगों का दिल. #TIPTuesday #ATVideo
— आज तक (@aajtak) February 21, 2017
अन्य विडियो यहाँ देखें: https://t.co/0lHmKyYioS pic.twitter.com/1B4StSUcEv
इस वीडियो को ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है. कई लोगों ने वीडियो को खूबसूरत बताया है. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें रिपोर्टर के सवाल के जवाब भी देने चाहिए.