scorecardresearch
 

ऋषि कपूर के जाने से दुखी लता, बोलीं- वापस आ जाओ जैसे कर्ज फिल्म में आए थे

बता दें कि ऋष‍ि कपूर का निधन गुरुवार सुबह मुंबई के अस्पताल में हुआ. बुधवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X
लता मंगेशकर और ऋषि कपूर
लता मंगेशकर और ऋषि कपूर

Advertisement

ऋषि कपूर 30 अप्रैल को दुनिया छोड़कर चले गए. पूरा देश उनके निधन से गमगीन है. लता मंगेशकर भी ऋषि कपूर के निधन से काफी दुखी हैं और उन्हें बहुत याद कर रही हैं. लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.

ऋषि कपूर को याद कर रहीं लता मंगेशकर

लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा- 'ऋषि जी आप बहुत याद आ रहे हो और हमेशा याद आते रहोगे. ये सोचना पागलपन सा लगेगा मगर काश ऐसा हो सके कि जैसे आप कर्ज फिल्म में वापस आए थे, वैसे ही असल जिंदगी में वापस आजाइए तो कितना अच्छा होगा.'

बता दें कि जब लता को ऋषि के निधन के बारे में पता चला था तो वो भावुक हो गई थीं. उन्होंने कहा था- 'मैं वाकई बहुत दुखी हूं. मुझसे मत पूछिए. जब वो 6 महीने के थे तो उन्हें हाथों में लिया था. मैं बहुत दुखी हूं. कुछ भी कह पाना नामुमकिन है मेरे लिए'.

Advertisement

गौरतलब है कि ऋष‍ि कपूर का निधन गुरुवार सुबह मुंबई के अस्पताल में हुआ. बुधवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. और गुरुवार को वह दुनिया छोड़ कर चले गए. ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे. गुरुवार को ही ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार किया गया.

लॉकडाउन के कारण ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में केवल घर के और करीबी लोग शामिल हुए. उनकी बेटी रिद्धिमा दिल्ली में थीं और लॉकडाउन के कारण वो अपने पापा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकी थीं. सोशल मीडिया पर रिद्धिमा ने पापा को याद कर अपनी फीलिंग्स शेयर की थी.

Advertisement
Advertisement