अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने फिर से सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ शेयर किया है जिसकी इन दिनों चर्चा हो रही है. उन्होंने अमेरिकी सिंगर बेयोंस की फूलदान से तुलना करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. हालांकि इस मजाक के लिए उन्हें कुछ लोगों की आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी.
सोमवार को जैसै ही ऋषि कपूर ने ये ट्वीट किया, सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान इस तस्वीर पर था. उन्होंने बेयोंस की फूलदान से तुलना करते हुए कैप्शन लिखा- फूल खिले हैं गुलशन गुलशन. बेयोंस की यह तस्वीर प्रेग्नेंसी फोटोशूट की है. कुछ लोगों को यह ट्वीट बेहद फनी लगा. वहीं कुछ लोगों को एक्टर का ये ट्वीट एकदम बेहूदा लगा. इसके लिए उन्होंने एक्टर को आड़े हाथ भी लिया.
Phool Khilen hain Gulshan Gulshan! pic.twitter.com/MtpnVPujoB
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 20, 2017
फारूक अब्दुल्ला के समर्थन में ऋषि कपूर, कहा- PoK है पाकिस्तान का
मुंबई की RJ सुचित्रा त्यागी को ऋषि कपूर का ये फनी ट्वीट पसंद नहीं आया. उन्होंने ट्विटर पर एक्टर की इस हरकत की आलोचना की. उन्होंने ट्वीट किया- यह बिल्कुल भी फनी नहीं है.
Not funny. https://t.co/bRkrbw5iHf
— Sucharita Tyagi (@Su4ita) November 20, 2017
बस फिर क्या था सुचित्रा के ट्वीट ने ऋषि कपूर का पारा चढ़ा दिया. उन्होंने आरजे को पर्सनल मैसेज किए. जिसका स्क्रीनशॉट सुचित्रा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
What a day I'm having. pic.twitter.com/fQSJnzPhrh
— Sucharita Tyagi (@Su4ita) November 20, 2017
उन्होंने पर्सनल मैसेज कर सुचित्रा को लिखा, 'तुम जैसे लोगों के पास ढंग का सेंस ऑफ ह्यूमर तो होता नहीं है. फिर मुझे फॉलो करने का कोई मतलब नहीं है. तुमने मुझे निराश किया. सॉरी. इस पर सुचित्रा ने लिखा, अलग विचार हो सकते हैं लेकिन मैंने आप पर पर्सनल कमेंट नहीं किया है. मैं आपकी और आपके परिवार की इज्जत करती हूं.
जब दिलीप कुमार से पूछा- हमसे एक नहीं संभलती, आप 2 कैसे संभालते हो
इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, तुम्हें अच्छी नींद की जरूरत है. जब सुबह उठना तो कॉफी पीना. जैसा तुम सोचती हो दुनिया उससे कहीं ज्यादा अच्छी है. सॉरी, क्योंकि मैं तुम्हें ब्लॉक करने जा रहा हूं.
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब ऋषि कपूर ने इस तरह का ट्वीट किया हो. इससे पहले भी वह कई कंट्रोवर्सियल ट्वीट कर चुके हैं.