हॉलीवुड फिल्मों में आयरन मैन का किरदार निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर का आयरन मैन सूट चोरी हो गया है.
आयरनमैन का गोल्ड एंड रेड कलर का सूट गायब हो गया है. लॉस एंजेलिस पुलिस ने इसकी पुष्टी की है. उन्होंने कहा, रॉबर्ट डाउनी जूनियर द्वारा पहना गया गोल्ड एंड रेड सूट चुरा लिया गया है. इस सूट को एक्टर ने 2008 की ओरिजनल सुपरहीरो फिल्म में पहना था.
एवेंजर्स 200 CR के करीब, बनेगी भारत में ऐसा करने वाली पहली फिल्म
मंगलवार को स्टोरेज फेसेलिटी में इसे गायब पाया गया. पुलिस इस आइकॉनिक आयरन मैन सूट को तलाशने में जुटी है. पुलिस डिटेक्टिव की भी मदद ले रही है.
Call in The Avengers -- someone has stolen Iron Man's suit.
The gold and red suit from the original 2008 superhero smash hit is reported missing https://t.co/sNctbLTaHM
📷US actor Robert Downey Jr. poses by a life-size Iron Man model in 2008 pic.twitter.com/AdX65euMgB
— AFP news agency (@AFP) May 10, 2018Advertisement
बता दें, चोरी हुए आयरन मैन सूट की कीमत 325,000 डॉलर (करीब 2.17 करोड़ रुपये) है. जहां ये सूट रखा गया था वहां काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि सूट फरवरी और 25 अप्रैल के बीच गायब हुआ है.
Avengers Infinity War: एक विलेन से होगी 40 सुपरहीरो की वॉर
चोरी हुआ सूट रॉबर्ट डाउनी जूनियर द्वारा पहना गया पहला आयरन मैन कॉस्ट्यूम था. इसे उन्होंने 10 साल पहले पहना था. रॉबर्ट डाउनी जूनियर हाल ही में रिलीज हुई एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर में नजर आए थे. ये फिल्म दुनियाभर में कामयाबी के नए रिकॉर्ड बना रही है.