बॉलीवुड अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का निधन हो गया है. फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित सदाशिव का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वे 64 वर्ष के थे.
परिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार पैतृक जिले अहमदनगर में मंगलवार को किया जाएगा. सिनेमा जगत के इस ख्यात अभिनेता की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन समेत कई हस्तियों ने उन्हें याद किया.
We will remember Sadashiv Amrapurkar as a versatile actor, popular across generations. RIP. My deepest condolences to his family.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2014
T 1664 - Waking up in Kolkata to the sad news of the passing away of Sadasiv Amrapurkar .. a colleague and a gifted talent .. prayers !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 3, 2014
T 1664 - When a colleague suddenly passes away there is a sudden vacuum, of times spent together, of acknowledgement of their work ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 3, 2014
#SadashivAmrapurkar ‘s portrayal of #Maharani in #Sadak rates as one of the best by a villain ever in Hindi cinema RIP
— kunal kohli (@kunalkohli) November 3, 2014
'अर्धसत्य' और 'सड़क' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने सदाशिव अमरापुरकर ने दो बार फिल्मफेयर का खिताब हासिल किया. साल 1984 में फिल्म 'अर्धसत्य' के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला, जबकि फिल्म 'सड़क' में शानदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट विलेन के खिताब से नवाजा गया.
इसके अलावा उन्होंने 'आंखें', 'इश्क', 'कुली नंबर-1', और 'गुप्त' जैसी फिल्मों में काम किया.
बॉलीवुड में अपने करियर का बेस्ट देने के बाद सदाशिव अमरापुरकर ने अपना ध्यान मराठी फिल्मों पर केंद्रित कर लिया. बॉलीवुड में उनकी आखिरी फिल्म 2012 में आई 'बॉम्बे टॉकीज' थी.
पिछले कुछ सालों में अमरापुरकर फिल्मों के चयन को लेकर काफी सेलेक्टिव हो गए थे और सामाजिक कार्यों में शिरकत करने लगे थे.
देखेंः फिल्म 'सड़क' में सदाशिव अमरापुरकर का अभिनय