scorecardresearch
 

अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का निधन

बॉलीवुड अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का निधन हो गया है. फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित सदाशिव का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वे 64 वर्ष के थे.

Advertisement
X
sadashiv amrapurkar
sadashiv amrapurkar

बॉलीवुड अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का निधन हो गया है. फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित सदाशिव का कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा था. वे 64 वर्ष के थे.

Advertisement

परिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार पैतृक जिले अहमदनगर में मंगलवार को किया जाएगा. सिनेमा जगत के इस ख्यात अभिनेता की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन समेत कई हस्तियों ने उन्हें याद किया.

 

 

 

 

'अर्धसत्य' और 'सड़क' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने सदाशिव अमरापुरकर ने दो बार फिल्मफेयर का खिताब हासिल किया. साल 1984 में फिल्म 'अर्धसत्य' के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला, जबकि फिल्म 'सड़क' में शानदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट विलेन के खिताब से नवाजा गया.

इसके अलावा उन्होंने 'आंखें', 'इश्क', 'कुली नंबर-1', और 'गुप्त' जैसी फिल्मों में काम किया.

Advertisement

बॉलीवुड में अपने करियर का बेस्ट देने के बाद सदाशिव अमरापुरकर ने अपना ध्यान मराठी फिल्मों पर केंद्रित कर लिया. बॉलीवुड में उनकी आखिरी फिल्म 2012 में आई 'बॉम्बे टॉकीज' थी.

पिछले कुछ सालों में अमरापुरकर फिल्मों के चयन को लेकर काफी सेलेक्टिव हो गए थे और सामाजिक कार्यों में शिरकत करने लगे थे.

देखेंः फिल्म 'सड़क' में सदाशिव अमरापुरकर का अभिनय

Advertisement
Advertisement