देश का मिजाज जानने के लिए 'आजतक' और इंडिया टुडे ने KARVY इंसाइटलिमिटेड के साथ मिलकर अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है.
देश के 19 राज्यों- आंध्रप्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 12 जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह सर्वे किया गया.मूड ऑफ द नेशन नाम से किए गए इस सर्वे में इन राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 194 विधानसभा क्षेत्र में कुल 12,178 लोगों की राय पूछी गई, जिनमें 68% (8329 लोग) ग्रामीण और 32% (3849 लोग) शहरी इलाकों में रहने वाले थे. इस सर्वे के मुताबिक, बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान देश में सबसे पॉपुलर एक्टर साबित हुए हैं. 'आजतक' और इंडिया टुडे के देशभर में हुए इस सर्वे में लोगों ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से भी ज्यादा सलमान खान को पसंद किया.वहीं, मोस्ट पॉपुलर लिस्ट में अक्षय कुमार चौथे और आमिर खान छठे स्थान पर रहे. फिल्म बाहुबली की ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस की बदौलत एक्टर प्रभास सातवां स्थान हासिल करने में सफल रहे.
बता दें कि 2017 में सलमान खान की केवल ट्यूब लाइट फिल्म ही रिलीज हुई है, जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. हालांकि, इस साल सलमान 'एक था टाइगर' का दूसरा पार्ट 'टाइगर जिंदा है' स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं. जिसमें कटरीना कैफ के साथ सलमान एक बार फिर नजर आएंगे.
2016-17 के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स
1. सलमान खान
2. अमिताभ बच्चन
3. शाहरुख खान
4. अक्षय कुमार
5. प्रभास
6. आमिर खान
7. रणबीर कपूर
8. रितिक रोशन
9. रणवीर सिंह
10. वरुण धवन
11. शाहिद कपूर
12. नवाजुद्दीन सिद्दीकी
13. सिद्धार्थ मल्होत्रा
14. फरहान अख्तर
15. सिद्धार्थ रॉय कपूर
16. राणा दग्गुबाती
17. सुशांत सिंग राजपूत