बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल यूएई में कर रहे हैं. इस बीच सलमान को यहां एक ऐसी चीज दिखी जिसे देखकर वह खुश हुए बिना नहीं रह सके. सलमान ने यहां 15 साल के बच्चे राशेज बेल्हसा की कस्टमाइज फेरारी को देखा और उसे देखते ही रह गए.
बता दें कि राशेज दुबई में 15 साल की उम्र के लड़कों में सबसे अमीर हैं. राशेज के पिता मुगल सैफ अहमद बेल्हसा बिजनेसमेन हैं. राशेज कस्टमाइज फरारी के मालिक है जिसे देखने के लिए सलमान रुक गए और उनकी फेरारी पर फिदा हो गए. राशेज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें सलमान फरारी देख रहे हैं.
@beingsalmankhan checking out my new car 🙏🏽🔑❤️#ferrari#salmankhan#india#bollywood#mumbai#supreme
Advertisement
देखें कैसे IIFA 2017 में कटरीना को पटा रहे हैं सलमान
'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग इनदिनों अबु धाबी में चल रही है. डायरेक्टर अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. कटरीना और सलमान की जोड़ी इस फिल्म के प्रीक्वल 'एक था टाइगर' की केमिस्ट्री याद दिला रही है. ब्रेकअप के बाद करीब पांच साल बाद ये जोड़ी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. जाहिर सी बात है इतने अरसे से दूरी बनाए रखने वाले इस एक्स लवर्स को एक बार फिर रोमांस करते देखना मजेदार होगा.
समंदर की लहरों में खेल रही हैं कटरीना, देखें क्यों Viral हुआ वीडियो