संजय दत्त आजकल बहुत बिजी चल रहे हैं. जल्द ही उनकी कमबैक फिल्म 'भूमि' रिलीज होने वाली है जिसका प्रमोशन शुरू है. संजय फिलहाल वाराणसी में अपने पिता सुनील दत्त का पिंडदान करने पहुंचे हैं. उनके साथ फिल्म 'भूमि'' की टीम भी नजर आई.
बता दें कि दोपहर में संजय दत्त ने रानी घाट पर अपने पिता सुनील दत्त का पिंडदान किया. खबर है कि पिंडदान के बाद संजय काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे. अपने पिता के लिए पूजा-पाठ खत्म करने के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूमि' के प्रमोशन इवेंट में भी हिस्सा लेंगे. सुनील दत्त का निधन 12 साल पहले हुआ था.
संजय दत्त 'भूमि' की शूटिंग करते वक्त हुए घायल
पिता-पुत्री के प्यार और रिश्ते पर आधारित भूमि फिल्म की कहानी में शेखर सुमन भी हैं. शेखर सुमन फिल्म में संजय दत्त के करीबी दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं. शेखर सुमन मंगलवार को भोजपुरी सिने स्टार पाखी हेगड़े के साथ बनारस पहुंच चुके हैं. पाखी और शेखर सुमन ने भी मंगलवार शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. 22 सितंबर को फिल्म रिलीज हो रहा है.
संजय ने बढ़ाई अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे, कारण कहीं आमिर तो नहीं!