scorecardresearch
 

बनारस में संजय ने किया पिता सुनील दत्त का श्राद्ध, 12 साल पहले हुआ था निधन

संजय दत्त अपनी कमबैक फिल्म भूमि को लेकर चर्चा में हैं लेकिन इस समय संजय बनारस में अपने पिता सुनील दत्त का पिंडदान करने गए हुए हैं. उनकी साथ वहां उनकी फिल्म भूमि की टीम भी नजर आई...

Advertisement
X
ऐक्टर सुनील दत्त और संजय दत्त
ऐक्टर सुनील दत्त और संजय दत्त

Advertisement

संजय दत्त आजकल बहुत बिजी चल रहे हैं. जल्द ही उनकी कमबैक फिल्म 'भूमि' रिलीज होने वाली है जिसका प्रमोशन शुरू है. संजय फिलहाल वाराणसी में अपने पिता सुनील दत्त का पिंडदान करने पहुंचे हैं. उनके साथ फिल्म 'भूमि'' की टीम भी नजर आई.

बता दें कि दोपहर में संजय दत्त ने रानी घाट पर अपने पिता सुनील दत्त का पिंडदान किया. खबर है कि पिंडदान के बाद संजय काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे. अपने पिता के लिए पूजा-पाठ खत्म करने के बाद अपनी अप‍कमिंग फिल्म 'भूमि' के प्रमोशन इवेंट में भी हिस्सा लेंगे. सुनील दत्त का निधन 12 साल पहले हुआ था. 

संजय दत्त 'भूमि' की शूटिंग करते वक्त हुए घायल

पिता-पुत्री के प्यार और रिश्ते पर आधारित भूमि फिल्म की कहानी में शेखर सुमन भी हैं. शेखर सुमन फिल्म में संजय दत्त के करीबी दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं. शेखर सुमन मंगलवार को भोजपुरी सिने स्टार पाखी हेगड़े के साथ बनारस पहुंच चुके हैं. पाखी और शेखर सुमन ने भी मंगलवार शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. 22 सितंबर को फिल्म रिलीज हो रहा है.

Advertisement

संजय ने बढ़ाई अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे, कारण कहीं आमिर तो नहीं!

Advertisement
Advertisement