मुंबई बम ब्लास्ट केस में सजा काट रहे संजय दत्त ने उन्हें मिलने वाली फरलो और पैरोल को लेकर मीडिया में आ रही खबरों पर नाराजगी जताई है. शनिवार को संजय ने कहा, 'मैं 22 साल से कानून का पालन कर रहा हूं. आज ऑर्डर मिला है सरेंडर. दुआ करो जल्दी खत्म हो. फरलो हर कैदी को मिलता है. मीडिया से रिक्वेस्ट है... सपोर्ट कीजिए.'
संजय ने कहा, 'आप लोगों ने सेलेब्रिटी का हौवा मचाया. मैं आपकी इज्जत करता हूं...आप मेरी इज्जत कीजिए. आप जेल अथॉरिटी को दोष देते हैं...सबकुछ कानून के तहत हो रहा है. मेरा सपोर्ट कीजिए.'
फरलो एक्सटेंशन खारिज होने के बाद संजय दत्त को शनिवार को पुणे की यरवडा जेल में सरेंडर का ऑर्डर दिया गया है. वह 24 दिसंबर को 14 दिन की फरलो पर बाहर थे, जो कि गुरुवार को खत्म हो गई थी. लेकिन संजय दत्त की ओर से भेजे गए एक्सटेंशन पर कोई फैसला नहीं हो पाने के कारण वह गुरुवार को जेल से लौट आए थे. अब आवेदन खारिज हो चुका है तो संजय को फिर से जेल जाना होगा.