महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री राम शिंदे ने कहा कि एक्टर संजय दत्त की जेल की सजा में चार दिन और जुड़ेंगे क्योंकि उन्होंने जेल से छुट्टी मिलने की अवधि से चार दिन ज्यादा जेल से बाहर गुजारे थे.
शिंदे ने कहा कि संजय की छुट्टी आठ जनवरी को खत्म हो रही थीं और उन्हें सूरज छिपने से पहले आत्मसमर्पण करना था. क्योंकि संजय की छुट्टी बढ़ाने के लिए किए गए आवेदन का फैसला पेंडिंग में था. उनकी छुट्टी को बढ़ाने के आवेदन को दो दिन बाद खारिज कर दिया गया था लेकिन दत्त 4 दिन तक जेल के बाहर रहे थे.
शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि, गलती करने वाले जेल अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा कि जेल के नियमों पर स्पष्टता की जरूरत है. अगले विधानसभा सत्र में उसमें बदलाव लाया जाएगा.
शिंदे ने यह भी कहा कि, 20 दिसंबर 2014 से 1 जनवरी 2015 तक 32 कैदियों को छुट्टी दी गई. जबकि सामान्य परिस्थितियों में छुट्टी पर फैसला करने में 45 दिन का वक्त लगता है लेकिन दत्त के मामले में 113 दिन का वक्त लगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने मामले में जांच का आदेश दे दिया है और उसके बाद एक रिपोर्ट मिल गई है. रिपोर्ट के आधार पर आठ दिन के भीतर कार्रवाई की जाएगी.
- इनपुट भाषा