scorecardresearch
 

एक्टर संजय दत्त को चार दिन और जेल में बिताने पड़ेंगे: शिंदे

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री राम शिंदे ने कहा कि एक्टर संजय दत्त की जेल की सजा में चार दिन और जुड़ेंगे क्योंकि उन्होंने जेल से छुट्टी मिलने की अवधि से चार दिन ज्यादा जेल से बाहर गुजारे थे.

Advertisement
X
Sanjay Dutt
Sanjay Dutt

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री राम शिंदे ने कहा कि एक्टर संजय दत्त की जेल की सजा में चार दिन और जुड़ेंगे क्योंकि उन्होंने जेल से छुट्टी मिलने की अवधि से चार दिन ज्यादा जेल से बाहर गुजारे थे.

Advertisement

शिंदे ने कहा कि संजय की छुट्टी आठ जनवरी को खत्म हो रही थीं और उन्हें सूरज छिपने से पहले आत्मसमर्पण करना था. क्योंकि संजय की छुट्टी बढ़ाने के लिए किए गए  आवेदन का फैसला पेंडिंग में था. उनकी छुट्टी को बढ़ाने के आवेदन को दो दिन बाद खारिज कर दिया गया था लेकिन दत्त 4 दिन तक जेल के बाहर रहे थे.

शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि, गलती करने वाले जेल अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने कहा कि जेल के नियमों पर स्पष्टता की जरूरत है. अगले विधानसभा सत्र में उसमें बदलाव लाया जाएगा.

शिंदे ने यह भी कहा कि, 20 दिसंबर 2014 से 1 जनवरी 2015 तक 32 कैदियों को छुट्टी दी गई. जबकि सामान्य परिस्थितियों में छुट्टी पर फैसला करने में 45 दिन का वक्त लगता है लेकिन दत्त के मामले में 113 दिन का वक्त लगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने मामले में जांच का आदेश दे दिया है और उसके बाद एक रिपोर्ट मिल गई है. रिपोर्ट के आधार पर आठ दिन के भीतर कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement