scorecardresearch
 

1st POSTER: कमबैक फिल्म के बाद इस रॉयल लुक में नजर आएंगे संजय दत्त

संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि उनकी दूसरी फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है. देखें, संजय का रॉयल लुक...

Advertisement
X
फिल्म का पोस्टर
फिल्म का पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त जल्द फिल्म 'भूमि' से बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं. अभी उनकी कमबैक फिल्म रिलीज भी नहीं हुई है कि उनकी दूसरी फिल्म ‘द गुड महाराजा’का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. जी हां, संजय जल्द ही उमंग कुमार की अगली फिल्म ‘द गुड महाराजा’ में नजर आने वाले हैं.

बॉलीवुडब्लॉग नाम के एक इंस्टा अकाउंट ने संजय दत्त के इस लुक को शेयर किया है. पोस्टर में संजय काफी रॉयल अंदाज में नजर आ रहे हैं.

 

#sanjaydutt #bollywood #bollywoodactor

A post shared by all about global stars (@bollywoodblog) on

 

बेटी त्रिशाला के बर्थडे पर संजय दत्त ने लॉन्च किया भूमि का ट्रेलर

बता दें कि उमंग कुमार की ये फिल्म एक हिस्टोरिकल कहानी पर आधारित होगी जिसमें ब्रिटिश शासन के समय को दिखाया जाएगा और फिल्म नवानगर के राजा पर केंद्रित होगी. इस फिल्म से जुड़ी एक खास खबर ये है कि डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर भी इसी सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने की सोच रहे थे लेकिन उमंग कुमार ने बाजी मारते हुए फिल्म का पहला लुक भी जारी कर दिया.

Advertisement

संजय दत्त ने गाया भूमि के लिए गाना, कहा- म्यूजिक काफी बदल चुका है

इस फिल्म पर उमंग पिछले डेढ़ साल से काम कर रहे थे. संजय फिल्म ‘भूमि’ से कमबैक कर रहे हैं. फिल्म 'भूमि' 22 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement