मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय ने अभिनेता शाहरुख खान को आज अपने छठे दीक्षांत समारोह में मानद डॉक्टर की उपाधि दी.
शाहरुख ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. मेरी मां बहुत खुश होंगी कि उनके जन्म स्थान पर मुझे इस सम्मान से नवाजा गया है.'
Very happy. My mother would have been very happy as I am getting this honour in Hyderabad, her birthplace: Shah Rukh Khan pic.twitter.com/0IoNkSW0Dr
— ANI (@ANI_news) December 26, 2016
दीक्षांत समारोह में 2,885 स्नातक (ग्रेजुएट) और परास्नातकों (मास्टर्स) और नियमित पाठयक्रमों के कई विषयों के 276 एमफिल और पीएचडी धारकों को भी डिग्रियां दी गई हैं.
शाहरुख को पहले भी कई बार डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है. पिछले साल उन्हें लंदन की इडनबर्ग यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट दिया था. लेकिन शाहरुख के लिए ये पुरस्कार कुछ मायनों में खास है क्योंकि उनकी मां हैदराबाद से रहीं हैं जिस वजह से इस शहर से उनका एक खास लगाव रहा है.