अटकलों का बाजार गर्म है उसी के बीच से खबर आ रही है की अभिनेता शाहिद कपूर और दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत की शादी अब अमृतसर में हो सकती है.
पिछले दिनों खबर आई थी की पूरे परिवार और करीबी दोस्तों के साथ शाहिद की शादी ग्रीस में होगी लेकिन अंग्रेजी अखबार मिड डे के अनुसार ये शादी अमृतसर के 'ब्यास' में हो सकती है.
दरअसल शाहिद और मीरा की फैमिली राधास्वामी की अनुयायी है और इसी कारण से इस परिवार का यह भव्यता कार्यक्रम भारत में ही पंजाब के अमृतसर में 'राधास्वामी सत्संग ब्यास' में आयोजित किया जा सकता है जहां शाहिद की पूरी फैमिली, करीबी दोस्त शामिल हो सकते हैं.