scorecardresearch
 

शाहिद ने बेटी मीशा के साथ शेयर की PHOTO, आ जाएगा बचपन याद

फिल्म 'पद्मावती' एक्टर शाहि‍द कपूर अक्सर अपनी बेटी मीशा के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल में उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देखकर आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा...

Advertisement
X
बेटी मीशा के साथ शाहिद कपूर
बेटी मीशा के साथ शाहिद कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इस समय पद्मावती फिल्म में बिजी हैं लेकिन अपने शेड्यूल से टाइम निकालकर शाहिद बेटी मीशा के साथ टाइम बिताते दिखे. मीशा के साथ उन्होंने अपनी बड़ी ही क्यूट फोटो शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर मीशा की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बेस्ट फीलिंग. मीशा इस फोटो में शाहिद की गोद में आराम से सोती दिख रही हैं. शाहिद कपूर अक्सर अपनी और मीशा की फोटो शेयर करते रहते हैं.

मीरा कपूर ने शेयर की पति शाहिद की ये 'पर्सनल फोटो'

Best feeling ever.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

इससे पहले शाहिद ने पत्नी मीरा राजपूत और बेटी मीशा के साथ फोटो साझा की थी. बेटी मीशा के साथ वाली फोटो को काफी पसंद किया गया था. फोटो में बाप-बेटी की जोड़ी पार्क में खेलती दिखाई दे रही थी. इसमें मीशा का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था, जबकि शाहिद के एक्सप्रेशन्स देखने लायक थे.

Advertisement
Advertisement