scorecardresearch
 

ये है शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स, एक्टर ने किया खुलासा

पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आए एक्टर शाहरुख खान लंबे समय से पर्दे से दूर हैं. हाल ही में टेड टॉक्स सीजन-2 इवेंट में पहुंचे शाहरुख ने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आए एक्टर शाहरुख खान लंबे समय से पर्दे से दूर हैं. हाल ही में टेड टॉक्स सीजन-2 इवेंट में पहुंचे शाहरुख ने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया.

हाल ही में टेड टॉक्स इंडिया नई बात इवेंट में शाहरुख ने अपने आने वाली फिल्मों पर चर्चा की. इस इवेंट में TED के हेड क्रिस एंडरसन, स्टार इंडिया के प्रेसिडेंट (हिंदी एंटरटेनमेंट) गौरव बनर्जी और स्टार इंडिया मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गुप्ता भी मौजूद थे. अपने प्रोजेक्ट को लेकर इवेंट में शाहरुख ने मजाकिए लहजे में कहा, "दरअसल मैंने संजय, गौरव और उदय शंकर (स्टार और डिज्नी इंडिया के चेयरमैन) से बात की और मैंने कहा कि यही वो प्लेटफॉर्म है जहां मैं अनाउंस कर सकता हूं. यही है वो. मैं यहां आउंगा और सभी को बताउंगा. टेड टॉक मेरी अगली फिल्म होगी."

Advertisement

View this post on Instagram

Busy...busy...busy! Time to think out of the box on Ted Talks! Listening and Learning. #TedTalksIndiaNayiBaat.. On @starplus @ted

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

जल्द करेंगे अपकमिंग फिल्मों की अनाउंसमेंट-

वहीं सीरीयस नोट पर उन्होंने आगे कहा, "जोक्स से अलग, मैं कुछ सोच रहा हूं ओर थोड़ा समय भी ले रहा हूं. मैं दो-तीन स्क्र‍िप्ट्स पर काम कर रहा हूं और उम्मीद है ये जल्द तैयार हो जाएंगी. जिनके साथ मैं काम कर रहा हूं वे काफी व्यस्त हैं इसलिए इन प्रोजेक्ट्स को मैं खुद ही अनाउंस करूंगा. तब तक मुझे लगता है कि जिस तरह की अफवाहें चल रही है वह अच्छा ही है क्योंकि ये मुझे आइडियाज दे रही है."

जब दूरदर्शन पर एंकरिंग करते थे शाहरुख खान, वायरल हो रहा ये वीडियो

फिलहाल, शाहरुख खान प्रोडक्शन की ओर फोकस कर रहे हैं. हाल ही में उनके प्रोडक्शन में बनें नेटफ्ल‍िक्स सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड का प्रीमियर हुआ. इस सीरीज में इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं. अफवाहों की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान यशराज फिल्म्स के धूम 4 में नजर आ सकते हैं. वहीं कुछ सूत्रों का यह भी कहना है कि शाहरुख हॉलीवुड निर्देशक क्वेंट‍िन टैरेनटिनो की फिल्म किल बिल के हिंदी रीमेक में होंगे. वहीं डॉन 3 की अफवाहें भी बहुत है. कुछ ने यह भी कहा कि शाहरुख, अली अब्बास जफर या फिर राजकुमार हिरानी के साथ अपनी अगली फिल्म बना सकते हैं.

Advertisement
Advertisement