भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अनलॉक प्रोसेस शुरू होते ही सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. कोई वॉक करने जा रहा है तो कोई अपने काम पर. इसी बीच एक्टर शक्ति कपूर का एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में शक्ति अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.
दारू लेने निकले शक्ति कपूर
शक्ति कपूर वीडियो में सिर पर एक बड़ी सी बाल्टी लेकर जाते दिख रहे हैं. पीछे से एक आदमी उनसे पूछता है कि कहा जा रहे हो तो शक्ति कहते हैं कि दारू लेने जा रहा हूं. और इतना कहकर वो आगे बढ़ जाते हैं. इसके बाद वो आदमी कहता है कि पूरी सोसायटी के लिए लेकर आना. शक्ति कपूर का ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मालूम हो कि जब देश में संपूर्ण लॉकडाउन था तो शराब की दुकाने बंद थीं. कुछ समय बाद जब दुकानें खुलीं तो सड़कों पर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली थी.
View this post on Instagram
हिंदी सिनेमा का वो अभिनेता, जिसने 49 बार निभाया नारद मुनि का रोल
सेल्फ क्वारनटीन के बाद राधिका मदान की मां संग सेल्फी, बोलीं- वनवास खत्म
कुछ समय पहले शक्ति कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में शक्ति कपूर एक कोरोना वॉरियर की कहानी शेयर करते हुए दिखे. वो स्टोरी बताते हुए वे भावुक भी होते भी नजर आए. वीडियो में शक्ति कपूर कह रहे थे- इटली के अंदर एक 93 साल का बुजुर्ग जब ठीक होकर अस्पताल से निकल रहा था. तभी डॉक्टर ने कहा आपको एक दिन का वेंटिलेटर का बिल देना है 5 हजार रुपये. इसके बाद उस बुजुर्ग की आंखों में पानी आ गया.