सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई. हर कोई नेपोटिज्म पर अपनी राय रख रहा. कंगना रनौत भी इस पर बेबाकी से बोलती रहती हैं. अब एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने इस पर अपनी राय रखी.
नेपोटिज्म पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा ये
आजतक से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- 'फिल्म इंडस्ट्री के लिए नेपोटिज्म का इस्तेमाल ही गलत है. यहां पैसे का बहुत खेल होता है. जैसे एक व्यापारी अपनी दुकान में पैसा लगाता है तो वो देखता है कि अब हमारे वारिस ही इसी पर बैठे. अच्छा वकील का बेटा वकील बनता है. कई डॉक्टर अपने बेटे को डॉक्टर बनाते हैं. तो फिल्म में अगर ये बात आ जाती है तो वो गलत नहीं है.'
'लेकिन यहां एक बात और है कि फैसला जो करती है वो है देश की जनता. आप पहली बार तो किसी को मौका दे देंगे. जैसे ऋषि कपूर को आप बॉबी में लाए. उससे पहले मेरा नाम जोकर में उसका टेस्ट किया. लगा कि ये लड़का सूट करेगा. किसी का सूट होना बहुत जरूरी है. मुझे याद है कि महान नायक अमिताभ बच्चन को भी एक फिल्म के लिए ना कर दिया गया था. हमें बहुत अफसोस हुआ था. बहुत पुरानी बात है. मिर्जा गालिब का रोल था लेकिन वो रोल अमिताभ को सूट नहीं किया था. इसलिए उन्हें नहीं दिया गया.'
इसके अलावा उन्होंने इंडस्ट्री में गैंग्स पर भी अपनी राय रखी. उनके मुताबिक, बहुत हद तक इंडस्ट्री में गैंग मौजूद है. लेकिन जब तक आपकी फिल्म चलती है, तब तक पापा जी तुस्सी आ गए, तुस्सी छाए. उस वक्त आप दोस्त हैं. जैसे आपने दूसरी फिल्म की और वो नहीं चली. तो फिर ये ही रिश्ता किसी और से हो जाता है.