इकबाल फेम श्रेयस तलपड़े भी अब निर्माता बन गए हैं. उनकी पहली फिल्म की हीरोइन सोहा अली खान हैं. वे जोश में तो हैं मगर ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं.
प्रोडक्शन में आने का फैसला कब और कैसे हो गया.
बहुत पहले से नहीं सोचा हुआ था. एक कहानी मिली, पसंद आई, तो महसूस हुआ कि हम ही फिल्म बना सकते हैं. एक दोस्त के साथ पार्टनरशिप में फिल्म बन रही है.
किस तरह की फिल्म है.
अभी बहुत ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा. एक रोमांटिक थ्रिलर है. सोहा अली खान मेरी हीरोइन हैं.
कब तक रिलीज होगी यह फिल्म.
शूटिंग शुरू हो चुकी है. अगले साल मार्च-अप्रैल तक रेडी हो जानी चाहिए.
कैसा रहा यह नया अनुभव?
रोमांचित महसूस करता हूं. दूसरी फिल्मों के सेट पर कलाकार की हैसियत से सिर्फ डायरेक्टर की बात मानो और काम खत्म. मगर यहां अलग तरह का इन्वॉल्वमेंट है.
डायरेक्शन में आने का इरादा होगा.
इरादा रखना बुरा नहीं, लेकिन फिलहाल कुछ नहीं सोचा है. पहले कंपनी आगे बढ़े, तो हम भी साथ में आगे बढ़ेंगे.
खुद की फिल्मों को प्राथमिकता देंगे, तो बाहर की फिल्में कम मिलेंगी.
ऐसा नहीं है. प्रोफेशनल कलाकार हूं. दूसरे फिल्मों से मुझे यह पोजीशन मिली है. उनको अनदेखा नहीं कर सकता. दोनों के लिए बैलेंस करके चलना पसंद करूंगा.