साउथ सुपरस्टार सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपने विचार खुलकर लिखते है. हाल ही में सिद्धार्थ ने बीजेपी सरकार को ट्वीट करते हुए उन्हें कुछ नसीहतें दे डाली हैं.
अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर सिद्धार्थ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डियर बीजेपी आपके पास ताकत है. देश को पॉवरफुल बनाएं. लोगों की व्यक्तिगत चीजों से दूर रहें और उसमें दखल न दें. देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की कोशिश ना करें. हम इन सबसे चीजों ज्यादा बेहतर हैं.
कर्नाटक में 'बाहुबली- 2' का विरोध, 'कटप्पा' ने मांगी माफी!
Dear #BJP you have power. Empower #India. Stay out of people's private choices. Stop this #Hindu nation narrative. We are better than that.
— Siddharth (@Actor_Siddharth) June 1, 2017
साथ ही सिद्धार्थ ने ये भी लिखा कि ना तो अधिकतर लोग इस देश मे भक्त है और नाही वो भक्त कहलाना पसंद करेंगे, इसलिए उन्हें ऐसे टैग्स न दिए जाएं और भारतीयों को भारतीय ही कहा जाए.
24 घंटे से कम वक्त में बाहुबली 2 के ट्रेलर को मिले 2 करोड़ 30 लाख व्यूज
Most of us are neither #bhakts nor #libtards or whatever these ugly names are. We are just #Indians. Live and let live. Stop the hate!
— Siddharth (@Actor_Siddharth) June 1, 2017
सिद्धार्थ इन ट्वीटस के बाद सुर्खियों में हैं और ट्विटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सिद्धार्थ के जाना माना नाम हैं और फिल्म रंग दे बसंती से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
'कटप्पा' से क्यों नाराज है कर्नाटक? 'बाहुबली 2' की रिलीज का विरोध