scorecardresearch
 

पाकिस्तानी महिला कलाकार को पति ने गोलियों से भूना

रेशमा अपने भाई के घर में रह रही थीं जहां आकर उनके पति ने उन्हें गोलियों से भून दिया. रेशमा पश्तो सॉन्ग और पाकिस्तानी ड्रामा जोबल गोलुना के लिए मशहूर थीं.

Advertisement
X
रेशमा
रेशमा

Advertisement

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वां प्रांत में महिला कलाकार की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि गायक रेशमा की उन्हीं के पति ने नौशेहरा कलां इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी.

इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में जियो टीवी के हवाले से लिखा कि रेशमा आरोपी की चौथी पत्नी थीं, जो अपने भाई के साथ शहर के हकीमाबाद इलाके में रहा करती थी. जानकारी के मुताबिक आरोपी घर में घुसा और अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया.

कमल हासन अब नहीं करेंगे एक्टिंग, पॉलिटिक्स पर देंगे ध्यान

खबर है कि आरोपी ने इस पूरी वारदात को अंजाम एक घरेलू मसले के बढ़ जाने के चलते दिया. रेशमा का पति इस हत्याकांड के बाद वहां से भाग निकला. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब इस बारे में लगातार जांच की जा रही है.

Advertisement

मनवीर के बाद Bigg Boss में आएगा एक और गुर्जर बॉय, ऐसे होगी एंट्री

बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान में किसी महिला कलाकार पर जानलेवा हमला किया गया है. खैबर पख्तूनख्वां में इस साल सामने आया इस तरह का यह 15वां मामला है. इसी तरह के एक हमले में स्टेज एक्ट्रेस सुंबुल की 3 फरवरी को मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement