scorecardresearch
 

आर्मी कैंटीन में सुशांत, बताया- टिकाऊ शादी के लिए ये काम सीखना जरूरी

सुशांत सिंह राजपूत के खाते में 4 फिल्में हैं. केदारनाथ, सोन चिरैया, ड्राइव और चंदा मामा दूर के.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत

Advertisement

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हाल ही में आर्मी कैंटीन गए थे. जहां उन्होंने रोटियां बनाईं. इसका वीडियो एक्टर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है.

वीडियो में सुशांत एकदम परफेक्ट रोटियां बनाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके बगल में बैठी एक महिला उनके द्वारा बनाई गईं गोल-गोल रोटियों की तारीफ कर रही हैं. वे एक्टर से परफेक्ट रोटियां बनाने का राज पूछती हैं.

When your heart is full of gratitude, every skill reciprocates to help you. ❤️🙏🏻 #shiningindia

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

हैदराबाद में मां अमृता संग शॉपिंग करती दिखीं सारा, PHOTOS

इस पर सुशांत मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं, ''मुझे बताया गया है कि अगर शुरू के 30 साल में आपकी शादी हो जाती है. ऐसे में अगर आपको ये सब आए तो अगले 30 साल आसानी से बीत जाते हैं.''

Advertisement

सुशांत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- When your heart is full of gratitude, every skill reciprocates to help you.

सनी लियोनी के 'लैला' गाने पर सुशांत सिंह का डांस वीडियो, VIRAL

सुशांत सिंह राजपूत के प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके खाते में 4 फिल्में हैं. केदारनाथ, सोन चिरैया, ड्राइव और चंदा मामा दूर के. उनकी पिछली फिल्म राब्ता थी. जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.

Advertisement
Advertisement