scorecardresearch
 

किस एक्टर ने अपनी पीठ पर लिखवाया सोनम का नाम!

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक वीडियो. नजर आ रहे हैं पीठ पर गुदे दो टैटू. इन टैटूज पर लिखा है रिया और सोनम का नाम.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

Advertisement

हर्ष वर्धन कपूर को इंडस्ट्री में आए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. फिर भी उनकी एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन गई है. लेकिन उनके ये फैंस हर्ष से जुड़ी कई बातों के बारे में नहीं जानते हैं. उनके बारे में एक दिलचस्प बात का खुलासा हाल ही में हुआ है.

दरअसल हर्ष की पीठ पर दो टैटू बने हैं. आप सोचेंगे कि ये टैटू जरूर उनकी गर्लफ्रेंड्स से रिलेटेड होंगे. मगर आप गलत हैं. दरअसल ये दोनों टैटू उनकी दोनों बहनों सोनम कपूर और रिहा कपूर के नाम से जुड़े हैं.

हर्षवर्धन ने ट्वीटर पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखऩे से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे. ये वीडियो देखकर आपको मालूम चलेगा कि हर्ष कितने अच्छे भाई हैं.

वैसे तो हर्ष का ये ट्वीट बता रहा है कि वो छुट्टियों पर जा रहे हैं, लेकिन हमारी नजर तो उन टैटूज पर ही रुक जाती है. आपको बता दें कि हर्षवर्धन ने हाल ही में विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बन रही फिल्म भावेश जोशी की शूटिंग पूरी की है. लगता है कि इस शूट से वह काफी थक गए हैं और अब ब्रेक ले रहे हैं. इस ट्वीट के साथ ही भावेश ने इस फिल्म का प्रमोशन भी कर दिया है.

Advertisement

दरअसल, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने  'मिर्जिया' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में हर्षवर्धन के अभिनय की चर्चा जरूर हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह ज्यादा नहीं चली थी. अब देखना होगा कि हर्ष अपनी इस दूसरी फिल्म से एक्टिंग के पैमाने पर कितना खरा उतरते हैं.

 

 

Beginnings are very special. Especially when you get to play a character that has made the nation proud on world stage. I am stoked to have been chosen to play #AbhinavBindra and hopefully will do justice to the man, the legend! Like the man himself said "Hard Work is a talent." #LetsDoThis

A post shared by Harshvardhan Kapoor (@harshvardhankapoor) on

 

वैसे इस ब्रेक से वापस आने के बाद हर्षवर्धन ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर अभिनव बिंद्रा के जीवन पर बन रही  फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.  इससे जुड़ी एक तस्वीर पर हर्ष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

 

 

Advertisement
Advertisement