scorecardresearch
 

टाइगर श्रॉफ ने पापा जैकी को किया बर्थडे विश, लिखा स्पेशल नोट

टाइगर श्रॉफ ने पापा के बर्थडे पर एक स्पेशल नोट लिखा है. टाइगर श्रॉफ को अपने पापा जैकी श्रॉफ पर काफी गर्व है.

Advertisement
X
टाइगर और जैकी श्रॉफ
टाइगर और जैकी श्रॉफ

Advertisement

टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ की बॉन्डिंग के बारे में तो सभी जानते हैं. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. अब टाइगर ने पापा जैकी के बर्थडे पर एक स्पेशल नोट लिखा है. साथ ही जैकी एक थ्रोबैक तस्वीर भी शेयर की है.

टाइगर ने पोस्ट में लिखा- शायद आपकी तरह शांत, प्रतिभाशाली, गुड लुकिंग, सरल, प्यार करने वाला मैं कभी नहीं होंगा! लेकिन एक चीज का मुझे यकीन है कि जितना मुझे आपके ऊपर गर्व है आपको मुझपर नहीं होगा. पापा जन्मदिन की शुभकामनाएं.

पर्दे पर दिखेगी रियल लाइफ जोड़ी, बेटे टाइगर संग काम करेंगे जैकी श्रॉफ

बता दें कि एक्टर टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ फिल्म बागी 3 में साथ नजर आएंगे. ये पहली बार है जब टाइगर और जैकी पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने इसे कंफर्म किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Prob wont ever be as cool,talented,goodlooking,effortless,loved(list goes on)as you! But one things for sure you’ll never be as proud of me as i am of you. Happy birthday daddy❤️ @apnabhidu

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

फिल्म बागी 3 में कैसा है जैकी श्रॉफ का रोल?

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा था- बागी 3 को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म एक्शन ड्रामा बागी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है. इस फिल्म में जैकी टाइगर श्रॉफ के पापा के किरदार में होंगे. फिल्म में उनका कैमियो रोल होगा. फिल्म में वो पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी.

सूर्यवंशी में जैकी श्रॉफ की एंट्री, रोहित शेट्टी बोले- सरप्राइज अभी बाकी है मेरे दोस्त

इसके अलावा जैकी श्रॉफ रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में भी नजर आएंगे. फिल्म इसी साल मार्च महीने में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Advertisement