scorecardresearch
 

2 साल का हुआ तुषार कपूर का बेटा, फोटो शेयर कर हुए भावुक

तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य का आज बर्थडे है. इस मौके पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने नवजात बेटे की फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य के साथ
तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य के साथ

Advertisement

तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य का आज (2 जून) बर्थडे है. इस खास मौके पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने नवजात बेटे की फोटो शेयर की है.

बेटे की फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- 2 साल पहले ये लड्डू मेरी जिंदगी में आया और मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदलकर रख दी. मेरे एंजेल के आने से पहले मैंने ऐसा प्यार कभी महसूस नहीं किया था.

Been 2 years since this 'laddoo' came into my life and changed it forever! My angel for eternity, the love that I never ever felt before and will never after! ❤️❤️❤️

A post shared by Tusshar (@tusshark89) on

बेटे लक्ष्य के 1st BIRTHDAY को ऐसे खास बनाएंगे डैडी तुषार

2016 में सरोगेसी प्रोसेस का सहारा लेते हुए तुषार एक बेबी ब्वॉय के पिता बने. तुषार के पिता बनने की खबर ने हर किसी को सरप्राइज कर दिया था.

Advertisement

पिता बनने के बाद तुषार कपूर ने कहा था, 'मैं पिता बनकर बहुत उत्साहित हूं. एक पिता बनने की इच्छा पिछले काफी लम्बे समय से मेरे दिल में हिलोरें मार रही थी.'' काम में बिजी होने के बावजूद तुषार अपने बेटे का पूरा ख्याल रखते हैं. वह शूटिंग के दौरान भी बेटे को अपने साथ रखते हैं.

तुषार कपूर सिखाएंगे बच्चों की परवरिश के तरीके, शेयर करेंगे अपना अनुभव

पूरा कपूर परिवार लक्ष्य को बहुत प्यार करता है. तुषार के पापा और लक्ष्य के दादा जितेंद्र के लिए लक्ष्य की मुस्कान उनका दिन बना देती है. वहीं दूसरी तरफ तुषार की बहन एकता अपने भतीजे को प्यार 'लक्खू' बुलाती हैं.

Advertisement
Advertisement