विक्की डोनर फिल्म को रिलीज हुए सात साल हो चुके हैं. इस फिल्म से आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था. अब इस फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. फिल्म में मेल लीड के लिए पहले विवेक ओबेरॉय को अप्रोच किया गया था. यह जानकारी विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में दी.
जब विवेक से पूछा गया कि क्या कभी किसी ऐसी फिल्म को करने से मना किया है जिसका आज भी आपको पछतावा हो रहा हो? विवेक ने बताया, ''हां बिल्कुल. कई बार ऐसा होता है. कई बार फिल्में छोड़ने को लेकर पछतावा होता है. मुझे लगता है कि हर फिल्म का एक भाग्य होता है और हर फिल्म को वही एक्टर मिलता है जो सही मायने में उस किरदार के साथ न्याय कर सकता है.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
विवेक ओबेरॉय ने कहा, "एक फिल्म थी विक्की डोनर, जिसमें मैं काम करने से चूक गया. यह बहुत ही आसाधारण फिल्म थी. लेकिन अब जब मैं इस फिल्म को देखता हूं तो लगता है कि इसमें जैसा काम आयुष्मान खुराना ने किया था वैसा मैं नहीं कर सकता था. इस फिल्म को छोड़ने को लेकर आज भी पछतावा होता है. मेरे बाद यह रोल शरमन जोशी के पास भी गया था. आखिर में यह रोल आयुष्मान खुराना को मिला." बता दें विक्की डोनर का निर्देशन शूजित सरकार ने किया था. इसमें आयुष्मान ने एक स्पर्म डोनर का रोल प्ले किया था.
इससे पहले विवेक ने बताया था कि फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए पहले उन्हें अप्रोच किया गया था. विवेक ने हफ पोस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा था, "फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने साल 2003 में सबसे पहले ये रोल मुझे ऑफर किया था, लेकिन मेरे पास डेट्स नहीं थी, इसके बाद ये रोल संजय दत्त के पास चला गया."