scorecardresearch
 

इस शो से टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं एक्टर जाएद खान

बॉलीवुड के कई सितारे बड़े पर्दे पर चमकने के बाद टीवी पर नजर आए हैं और इसी कड़ी में इस एक्टर का भी नाम जुड़ने जा रहा है...

Advertisement
X
जाएद खान
जाएद खान

Advertisement

बॉलीवुड में एक्टर जाएद खान कुछ खास कमाल करने में कामयाब नहीं रहे लेकिन अब लगता है कि वह टीवी पर एक धमाकेदार एंट्री मारने वाले हैं. जी, हां जाएद जल्द ही सोनी पर प्रसारित होने जा रहे शो हासिल से छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं.

जाएद के साथ इस शो में लीड रोल में वत्सल सेठ और निकिता दत्ता नजर आएंगे. शो की कहानी लव स्टोरी है और चूंकि इसमें वत्सल हैं तो कहानी में थोड़ा थ्रिलर भी होगा क्योंकि वत्सल कई शो में नेगिटव रोल में नजर आ चुके हैं.

वत्सल और जाएद शो में भाइयों का रोल प्ले करते नजर आएंगे और दूसरी तरफ निकिता शो में एक बकील की भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही में इस शो का प्रोमो शूट किया गया है जिसमें निकिता रेड कलर की साड़ी में तो वत्सल और जाएद प्रोफेशनल लुक में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इस एक्टर के बेटे की डेब्यू फिल्म में नजर आएंगे सैफ अली खान

निकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और कुछ महीने पहले निकिता ने एक फोटो भी शेयर की थी.

Wear a pretty saree in a pretty background and don't go crazy, said no one ever. #Haassil @sonytvofficial

A post shared by Nikita Dutta (@nikifying) on

 जाएद ने अपनी दोस्त को 4 बार किया था प्रपोज, हर बार दी थी एक अंगूठी

#Haassil 😇🙏

A post shared by Nikita Dutta (@nikifying) on

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा भी इस शो का हिस्सा हैं और वो जाएद-वत्सल की मां के रोल में नजर आएंगी. जल्द ही ये शो ऑनएयर होने वाला है. छोटे पर्दे पर जाएद क्या कमाल दिखाएंगे ये तो शो की टीआरपी ही बताएगी.

Advertisement
Advertisement