बॉलीवुड में एक्टर जाएद खान कुछ खास कमाल करने में कामयाब नहीं रहे लेकिन अब लगता है कि वह टीवी पर एक धमाकेदार एंट्री मारने वाले हैं. जी, हां जाएद जल्द ही सोनी पर प्रसारित होने जा रहे शो हासिल से छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं.
जाएद के साथ इस शो में लीड रोल में वत्सल सेठ और निकिता दत्ता नजर आएंगे. शो की कहानी लव स्टोरी है और चूंकि इसमें वत्सल हैं तो कहानी में थोड़ा थ्रिलर भी होगा क्योंकि वत्सल कई शो में नेगिटव रोल में नजर आ चुके हैं.
वत्सल और जाएद शो में भाइयों का रोल प्ले करते नजर आएंगे और दूसरी तरफ निकिता शो में एक बकील की भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही में इस शो का प्रोमो शूट किया गया है जिसमें निकिता रेड कलर की साड़ी में तो वत्सल और जाएद प्रोफेशनल लुक में नजर आ रहे हैं.
इस एक्टर के बेटे की डेब्यू फिल्म में नजर आएंगे सैफ अली खान
निकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और कुछ महीने पहले निकिता ने एक फोटो भी शेयर की थी.
जाएद ने अपनी दोस्त को 4 बार किया था प्रपोज, हर बार दी थी एक अंगूठी
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शीबा भी इस शो का हिस्सा हैं और वो जाएद-वत्सल की मां के रोल में नजर आएंगी. जल्द ही ये शो ऑनएयर होने वाला है. छोटे पर्दे पर जाएद क्या कमाल दिखाएंगे ये तो शो की टीआरपी ही बताएगी.