scorecardresearch
 

गुलाब गैंग के डायरेक्टर पर आरोप- गंदी हरकत करने को कहा

गुलाब गैंग के डायरेक्टर सौमिक सेन पर एक्ट्रेस का आरोप- अश्लील राइटिंग पढ़ने को कहा

Advertisement
X
सौमिक सेन
सौमिक सेन

Advertisement

फिल्म गुलाब गैंग के डायरेक्टर सौमिक सेन भी उन फिल्मकारों में शामिल हो गए है, जिन पर कास्ट‍िंग काउच या यौन शोषण के आरोप लगे हैं. मीटू कैंपेन के तहत मशहूर गायिका चिन्मई श्रीपदा ने एक अभिनेत्री द्वारा लगाए आरोपों को ट्विटर पर शेयर किया है.

पोस्ट में एक्ट्रेस के शब्दों में लिखा है- जब मुझे पता चला कि सौमिक गुलाब गैंग डायरेक्ट कर चुके हैं तो रोल मिलने की उम्मीद बढ़ गई. इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि आप स्ट्रेट हैं या लेस्ब‍ियन, क्योंकि लेस्ब‍ियन का रोल है. मैं उनके हर असहज करने वाले सवाल का जवाब देती गई, क्योंकि मैं फिल्म करने के इच्छुक थी. जब मैं उसके घर पहुंची तो उसने कहा कि आप ऊपर से नीचे तरह इस तरह कवर्ड क्यों हैं, मैं देखना चाहता हूं आप कितनी खूबसूरत हैं.

Advertisement

एक्ट्रेस ने कहा- इसके बाद वे कई अजीब सवाल पूछते रहे. उन्होंने मुझसे गंदी हरकत करने को कहा. साथ ही वह अश्लील पैराग्राफ पढ़ने को कहा जो उन्होंने लिखा था.एक्ट्रेस का आरोप है कि वे उनका नाम कहीं भी सुझाते हैं और चैट पर उन्हें फ्लाइंग किस भेजते हैं. उन्हें इंडस्ट्री में रहने का हक नहीं है.

ऑडिशन के नाम पर अश्लीलता

'प्यार का पंचनामा' का निर्देशक करने वाले लव रंजन पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. एक एक्ट्रेस ने लव रंजन की फिल्म के ऑडिशन का जिक्र करते हुए कहा कि लव की अश्लील बातों की वनज से वो असहज हो गई और ऑडिशन छोड़कर से चली गईं. एक्ट्रेस के मुताबिक़ घटना 2010 की है. 'प्यार का पंचनामा' का ऑडिशन था. इसके कई लड़कियों को छोटे कपड़ों में बुलाया गया था. बिकीनी टेस्ट हुआ. लव और सिनेमैटोग्रफर ने एक एक कर लड़कियों को बिकीनी सीन के लुक के लिए बुलाया. लव ने कहा, "कपड़े उतारकर दिखाएं कि वह ब्रा और पैंटी में कैसी दिखेंगी."

#MeToo मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

सिंगर कैलाश खेर पर अब चौथी महिला ने उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. महिला ने कहा है कि कैलाश उसे अश्लील सिम्बल वाले मैसेज भेजा करते थे. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

Advertisement

तनुश्री ने दर्ज की नई शिकायत, CINTAA का इनकार

तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सतपुते ने आज तक को बताया कि सिन्टा (CINTAA) में यौन उत्पीड़न को लेकर एक फ्रेश शिकायत दर्ज की गई है. वकील के मुताबिक़, गुरुवार को तनुश्री, CINTAA के सदस्यों से मिली थीं. इस दौरान उन्हें ई मेल के जरिए एक फ्रेश शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई थी. उन्हें आधिकारिक मेल भी मुहैया कराया गया था. CINTAA का कहना है कि उन्हें आधिकारिक मेल पर अब तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. (इनपुट शिवांगी ठाकुर)

Advertisement
Advertisement