scorecardresearch
 

साउथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या अर्जुन को हुआ कोरोना, रहेंगी होम क्वारंटीन, दी जानकारी

ऐश्वर्या जाने माने दिग्गज तमिल, तेलुगू और कन्नड़ एक्टर-फिल्ममेकर अर्जुन सरजा की बेटी हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ऐश्वर्या के जल्द ठीक होने के मैसेज कर रहे हैं. उनकी अच्छी सेहत और सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं.

Advertisement
X
ऐश्वर्या अर्जुन
ऐश्वर्या अर्जुन

Advertisement

साउथ इंडियन एक्ट्रेस ऐश्वर्या अर्जुन कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपने कोविड 19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. फैंस एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

कोरोना पॉजिटिव पाई गईं ऐश्वर्या अर्जुन

ऐश्वर्या ने पोस्ट में लिखा- हाल ही में मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं घर पर क्वारनटीन में हूं. मेडिकल टीम द्वारा दी गई सभी जरूरी बातों का मैं पालन कर रही हूं. अगर कोई भी पिछले दिनों मेरे संपर्क में आया हो तो प्लीज अपना ध्यान रखें. सुरक्षित रहें और मास्क जरूर पहनें. अपनी अच्छी सेहत के साथ मैं दोबारा आपसे कॉन्टैक्ट करूंगी.

कोरोना से लड़कर घर लौटीं श्रेनू, कहा- कोविड 19 पॉजिटिव हूं ये सुनकर रो पड़ी

ऐश्वर्या जाने माने दिग्गज तमिल, तेलुगू और कन्नड़ एक्टर-फिल्ममेकर अर्जुन सरजा की बेटी हैं. उन्हें फैंस एक्शन किंग भी कहते हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ऐश्वर्या के जल्द ठीक होने के मैसेज कर रहे हैं. उनकी अच्छी सेहत और सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं. ऐश्वर्या से पहले अर्जुन सरजा के भतीजे ध्रुव सरजा और उनकी पत्नी को कोरोना हुआ था. ऐश्वर्या दिवंगत एक्टर चिरंजीवी सरजा की कजिन है. मालूम हो, चिरंजीवी सरजा का 7 जून को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हुआ था.

Advertisement

करीना-तैमूर संग मरीन ड्राइव आउटिंग पर गए थे सैफ, बताया क्यों नहीं पहना था मास्क?

View this post on Instagram

It’s not just Fathers Day that deserves a picture with my dad @arjunsarjaa 💪🏻 @sudharshanr.filmmaker

A post shared by Aishwarya Arjun (@aishwaryaarjun) on

वहीं बात करें बॉलीवुड की तो, यहां भी कई फिल्मी हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. कनिका कपूर से इसकी शुरुआत हुई थी. इन दिनों अमिताभ बच्चन की फैमिली पर कोरोना का संकट मंडराया हुआ है. अमिताभ बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या संग मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. बच्चन परिवार में सिर्फ जया बच्चन कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित पाई गईं.

Advertisement
Advertisement