रजनीकांत और अक्षय कुमार की मेगाबजट मूवी 2.0 का आडियो लॉन्च 27 अक्टूबर को बुर्ज खलीफा में होना है. फिल्म के ऑडियो लॉन्च से पहले एक पोस्टर रिलीज किया है जिसमें एमी जैक्सन और रजनीकांत साथ नजर आ रहे हैं.
एमी की ये मेगाबजट फिल्म पहले ही खबरों में बनी हुई है लेकिन खास बात ये है कि एमी अपने ऑनस्क्रीन हीरो रजनीकांत से लगभग 40 साल छोटी हैं.
Today’s the day!! #2point0 music launch 🚀 pic.twitter.com/26Y0pazbhn
— Amy Jackson (@iamAmyJackson) October 27, 2017
बात दें कि फिल्म की ऑडियो लॉन्च से पहले दुबई के आसमान पर स्काई डाइविंग के जरिए ऑडियो लॉन्च के पोस्टर को रिलीज किया गया. रजनीकांत की इस मेगाबजट फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर ही करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
2.0 flying high......Skydiving over palm Jumeirah in Dubai....above 10000 feet..... pic.twitter.com/wFfxqrm9la
— Raju Mahalingam (@rajumahalingam) October 26, 2017
फिल्म की टीम ऑल रेडी दुबई पहुंच गई है. लेकिन यहां पहुंचे का टीम का अंदाज कुछ खास ही रहा. रजनीकांत अपनी स्टाइल में एक्ट्रेस एमी जैक्सन और टीम के साथ हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचे. फिल्म अपनी स्टारकास्ट और बजट को लेकर पहले से ही खबरों का हिस्सा बनी हुई. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान इस इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस देंगे. इस ग्रैंड ऑडियो इवेंट पर तकरीबन 15 करोड़ रुपये का खर्च होगा.
रजनीकांत की 2.0 का मेकिंग वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
इस इवेंट से मुंबई में फिल्म का पोस्टर एक बैलून को 100 फीट ऊंचा उड़ाकर रिलीज किया था. पोस्टर में दो लोगों का हाथ देखा जा सकता है, एक तो चिट्टी का है और दूसरा एलियन अक्षय कुमार का. नवंबर में फिल्म का टीजर और दिसंबर में ट्रेलर रिलीज होगा.
फिल्म को भले ही एनिथ्रियान का सीक्वल बताया जा रहा है, लेकिन इसका प्लॉट एकदम नया है. फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के बीच लड़ाई होगी. दिलचस्प बात यह है कि एसकी शूटिंग 3D में हुई है.
रजनीकांत की '2.0' बन सकती है पहली 'मेक इन इंडिया' फिल्म
रिपोर्ट्स की मानें, तो 400 करोड़ के बजट में बनी 2.0 अब तक की सबसे महंगी एशियाई फिल्म होगी. इसमें रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी अहम रोल में हैं. ये फिल्म दुनिया भर में 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज होनी है.