बॉलीवुड में नई जोडि़यों का दौर चल रहा है और ऐसे में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फ्रेश जोड़ी जल्द ही लोगों को पर्दे पर देखने को मिलेगी. यश राज बैनर की अपकमिंग फिल्म में ये दोनों नजर आने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद अनुष्का और वरुण ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी.
फिल्म का नाम 'सुई धागा-मेड इन इंडिया है. राइटर शरत कटारिया इस फिल्म की कहानी लिख रहे हैं साथ ही मनीष शर्मा इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. वरुण धवन ने सोमवार को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुत मुश्किल पहेली है - हेल्पलाइन लगेगी. आज रात 12 बजे बताता हूं. @AnushkaSharma
PHOTOS: शो के दौरान ऐसे थिरके वरुण धवन की फट गई पैंट!
बहुत मुश्किल पहेली है - हेल्पलाइन लगेगी। आज रात 12 बजे बताता हूँ।@AnushkaSharma https://t.co/jxTT5rsoqY
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 3, 2017
इसके बाद अनुष्का ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि आगे आगे मौजी भैया, पीछे पीछे पूंछ,बढ़ते जाएं मौजी भैया, घटती जाए पूंछ. बोलो क्या? @Varun_dvn
आगे आगे मौजी भैया, पीछे पीछे पूँछ,बढ़ते जाएँ मौजी भैया, घटती जाए पूँछ।बोलो क्या? @Varun_dvn
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) July 3, 2017
वरुण धवन इस समय अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म जुड़वा 2 की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू नजर आएंगी. वरुण धवन की यह फिल्म सलमान खान की फिल्म रीमेक है.
'जुड़वा 2' की शूटिंग के दौरान मस्ती के मूड में दिखे तापसी और वरुण
वहीं अनुष्का शर्मा इनदिनों अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में अनुष्का फिर से एकबार शाहरुख के साथ नजर आ रही हैं.