scorecardresearch
 

असिन ने शेयर की बेटी की तस्वीर, बाइक पर डैशिंग स्टाइल में नजर आईं अरिन

गजनी फेम एक्ट्रेस असिन ने राहुल शर्मा से शादी की है. इसके बाद से वे बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी और फैमिली की तस्वीर शेयर करती रहती हैं.

Advertisement
X
असिन की बेटी अरिन (फोटोः इंस्टाग्राम)
असिन की बेटी अरिन (फोटोः इंस्टाग्राम)

Advertisement

गजनी फेम एक्ट्रेस असिन ने राहुल शर्मा से शादी की है. इसके बाद से वे बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी और फैमिली की तस्वीर शेयर करती रहती हैं. असिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी अरिन की तस्वीर शेयर की है. इसमें अरिन डैसिंग कपड़े पहने हुए बाइक पर बैठी हुईं नजर आ रही हैं. अरिन ने ब्लैक चश्मा भी लगाया हुआ है. फोटो के कैप्शन में असिन ने बताया है कि उनकी बेटी 18 महीने की हो चुकी हैं.

बता दें कि असिन ने 2016 में शादी की थी. 2017 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया था. लेकिन सोशल मीडिया पर बेटी की तस्वीर शेयर नहीं की थी. बेटी के पहले बर्थडे पर असिन ने उनकी पहली तस्वीर शेयर की थी. पिछले साल 24 अक्टूबर को अरिन का पहला जन्मदिन था. इस दौरान पहला बर्थडे बैश काफी धूमधाम से मनाया गया. एक्ट्रेस ने इंस्टा अकाउंट पर ग्रैंड सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

Sugar & spice.... All of 18 months👶🏻ARIN #babybiker #babyballerina 📸mamma 💇🏻‍♀️mamma😋

A post shared by Asin Thottumkal (@simply.asin) on

View this post on Instagram

#Throwback Same time last year - Arin’s 1st Christmas- 2 months old 👶🏻 #piecesofmyheart

A post shared by Asin Thottumkal (@simply.asin) on

View this post on Instagram

Veni Vidi Amavi #HappyValentinesDay ❤

A post shared by Asin Thottumkal (@simply.asin) on

गौरतलब है कि असिन ने साउथ फिल्मों से करियर की शुरुआत की थी. उनके करियर की पहली फिल्म 2001 में रिलीज हुई ''नरेन्द्रन मकान जयकंथान वाका" थी. उस समय वे 15 साल की थीं. इसके अलावा असिन ने कई बालीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इसमें गजनी के अलावा, सलमान खान के साथ फिल्म रेडी , अक्षय कुमार के साथ खिलाड़ी 786 और हाउसफुल 2 फिल्म में काम चुकी हैं. असिन के पति मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के सीईओ हैं.

Advertisement
Advertisement