scorecardresearch
 

सोनू के टीटू...के गाने पर एक्ट्रेस का दादी संग डांस VIRAL

सोनू के टीटू की स्वीटी के हिट गाने बॉम डिगि डिगि पर बॉलीवुड एक्ट्रेस का दादी संग डांस वीडियो वायरल.

Advertisement
X
अदा शर्मा अपनी दादी तुलसी सुंदर के साथ
अदा शर्मा अपनी दादी तुलसी सुंदर के साथ

Advertisement

बॉलीवुड फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के गाने भी दर्शकों के जुंबा पर चढ़ गए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने भी फिल्म के हिट सॉन्ग बॉम डिगि डिगि गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. खास बात ये है कि इस गाने पर अदा शर्मा अपनी दादी के साथ थि‍रकती नजर आ रही हैं.

एलियन डांस के बाद दिव्यांका का चार्ली डांस हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अदा के इस वीडियो में अदा और उनकी तुलसी सुंदर के साथ डांस मूव्स करती दिख रही हैं. वीडियो में अदा को उनकी दादी के साथ डांस स्टेप्स मिलाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को अदा ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, 'अपने डांस पार्टनर को टैग करें, मेरी डांस पार्टनर हैं मेरी दादी. मेरी रवि‍वार की प्रेरणा. मेरी जिंदगी की सबसे पॉजिटिव इंसान, बिल्कुल भी सुस्त नहीं, बहुत ही जबरदस्त, मस्तमौला और बहुत ही मेहनती! और अब मेरी डांस टीचर भी.'

Advertisement

Tag Ur dance partner mine is my grandmother @tulsisundar My sunday inspiration , the positivesttttestt person in my life , most sporting , non cribber, non lazy , just soooooooooo hardworking ! and now my dance teacher too 😋🤗 #sundaymotivation #love #instagood #grannies #mothersanddaughters The video is shot by my mum ⭐

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

दिव्यांका का ये एलियन डांस वायरल, 7 घंटे में मिले 16 लाख व्यूज

इस वीडियो को लेकर फैन्स अदा और खासकर उनकी दादी को बेहद पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस का ये अंदाज कई फैन्स का दिल जीत रहा है. अदा शर्मा इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर अपने कई शानदार वीडियोज पोस्ट कर चुकी हैं.

Which was ur fav scene from my movie 1920 ? 😈 . Remember this piano piece? I was doing my warm up on it today , so I thought I'd upload a bit and since today was curly hair day 🙃

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

Tag someone whose passion is dance ❣️❣️ . Choreography @pareshshirodkar thank u @yashjain_14 for teaching it to me 🤗

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

Advertisement

💕

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on

अदा शर्मा की फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार अदा पिछले साल कमांडो 2 में नजर आईं थीं. अदा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 1920 से की थी. अदा फिल्मों के अलावा कई वीडियो सॉन्ग का भी चेहरा रही हैं.

Advertisement
Advertisement