scorecardresearch
 

प्रभास संग फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण ने मांगी मोटी रकम, मेकर्स हो गए शॉक्ड!

अगर दीपिका पादुकोण इस प्रोजेक्ट में नजर आती हैं तो प्रभास के साथ उन्हें देखना फैंस के लिए ट्रीट साबित होगी. वहीं प्रभास दीपिका को कितना पसंद करते हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण-प्रभास
दीपिका पादुकोण-प्रभास

Advertisement

दीपिका पादुकोण और प्रभास को साथ में कास्ट करने की खबरों से अटकलों का बाजार गरम है. रिपोर्ट्स हैं कि महानती फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन दीपिका को एक प्रोजेक्ट में प्रभास के अपोजिट कास्ट करना चाहते हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि दीपिका ने इस फिल्म के लिए हैवी अमाउंट चार्ज किया है.

प्रभास के साथ फिल्म में दिखेंगी दीपिका पादुकोण !

रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए हैवी अमाउंट की डिमांड की है. दीपिका की भारी भरकम फीस के बारे में जानकर मेकर्स भी शॉक्ड हो गए हैं. ऐसे में क्या मेकर्स दीपिका पादुकोण की डिमांड पूरी कर पाएंगे? इस पर सवाल बना हुआ है. बता दें, नाग अश्विन के इस साइंस फिक्शन प्रोजेक्ट को दिग्गज प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Here is a tiny sneak peek into what went into the making of #Saaho ! 💥 @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @apnabhidu @chunkypanday @arunvijayno1 @mandirabedi @maheshmanjrekar @sharma_murli @vennelakish @uvcreationsofficial @bhushankumar @tseries.official @officialsaahomovie

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

बेटी को मंदिर के दर्शन नहीं करा पाने का शिल्पा को अफसोस, लिखी ये पोस्ट

इस बिग बजट फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होने की खबरें हैं. अगर दीपिका पादुकोण इस प्रोजेक्ट में नजर आती हैं तो प्रभास के साथ उन्हें देखना फैंस के लिए ट्रीट साबित होगी. वहीं प्रभास दीपिका को कितना पसंद करते हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है. प्रभास ने कई इंटरव्यूज में खुलासा किया है कि दीपिका उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं और वे उनके साथ काम करना चाहते हैं.

VIDEO: मुंह पर पॉलिथीन ढक शेफाली शाह ने बताया कितना खतरनाक है कोरोना

दोनों एक्टर्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका शादी के बाद फिल्म छपाक में नजर आई थीं. उनकी अगली फिल्म 83 है. जिसमें वे पति रणवीर सिंह संग दिखेंगी. इसके अलावा दीपिका को कई और प्रोजेक्ट्स के ऑफर आ रहे हैं. लेकिन अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं है. बात करें प्रभास की तो साहो के फ्लॉप होने के बाद वे एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ एक रोमांटिक फिल्म में काम कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement