विरूष्का की शादी के बाद फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार बॉलीवुड की हॉटेस्ट जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी का है. हाल में मालदीव से न्यूर मना कर ये कपल भारत लौटा है. आ रही खबरों के मुताबिक दीपिका, रणवीर सिंह की दादी से मिलने पहुंची हैं.
खबरों कि मानें तो रणवीर सिंह की दादी की तबियत ठीक नहीं चल रही है और इस लिए दीपिका उनके हाल चाल लेने गई थीं.
न्यू ईयर साथ मनाकर मुंबई लौटे लवबर्ड रणवीर-दीपिका
बता दें कि खबरें थीं कि दीपिका अपने बर्थ डे के मौके पर सगाई कर सकती हैं. लेकिन सगाई की खबरें अफवाह निकली, लेकिन चर्चा है कि रणवीर के पेरेंट्स ने दीपिका को स्पेशल गिफ्ट दिया है.
SpotboyE की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर के पेरेंट्स ने दीपिका को डायमंड सेट और सब्यसाची मुखर्जी की साड़ी दी है. गिफ्ट पाकर दीपिका बहुत खुश हो गईं.
दीपिका पादुकोण से जुड़ा ऐसा रहस्य, जिसका गूगल पर जवाब ढूढते हैं लोग
दीपिका के पापा प्रकाश पादुकोण ने रणवीर संग उनके रिलेशन पर पहले ही अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- पिता होने के नाते मैंने दीपिका को अपना फैसला लेने की छूट दे रखी है. शादी की बात है तो इसमें भी जो उनका मन करे वो कर सकती हैं.
फिल्मों की बात करें तो रणवीर और दीपिका फिल्म 'पद्मावत' में दिखेंगे. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो सकती है.