scorecardresearch
 

बिग बॉस 13 का रिपीट टेलीकास्ट फेल होने की देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताई ये वजह

बिग बॉस 13 के री रन को लोगों को प्यार नहीं मिला. अब एक्ट्रेस और शो की कंटेस्टेंट रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी का इस पर रिएक्शन आ गया है. देवोलीना से पहले तहसीन पूनावाला ने भी इस पर रिएक्ट किया था.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी

Advertisement

बिग बॉस का 13वां सीजन बहुत सफल हुआ. शो ने टीआरपी में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. लोगों को ये शो बहुत पसंद आया. शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बने. वहीं आसिम रियाज फर्स्ट रनरअप और रश्मि देसाई सेकंड रनरअप बनीं. लॉकडाउन में शो को फिर से टेलीकास्ट किया गया. लेकिन इस बार शो को फैंस ने पसंद नहीं किया. बिग बॉस का री-रन लोगों को रास नहीं आया. अब एक्ट्रेस और शो की कंटेस्टेंट रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी का इस पर रिएक्शन आ गया है.

क्यों फेल हुआ बिग बॉस 13 का री-रन?

स्पॉटबॉय से बातचीत में देवोलीना ने कहा, "मुझे लगता है कि बिग बॉस का री-रन लोगों को इसलिए क्लिक नहीं हुआ क्योंकि दर्शकों ने ये जर्नी पहले देखी है. इसलिए, फिर से उसी चीज से गुजरना शायद दर्शकों को दिलचस्प न लगा हो.

Advertisement

जब परवीन बाबी ने कहा था, 'अमिताभ बच्चन मुझे जान से मारना चाहते हैं'

फ्रैक्चर था हाथ फिर भी अवॉर्ड शो में पहुंची थीं ऐश्वर्या, वीडियो वायरल

क्या बोले तहसीन पूनावाल?

इस पर तहसीन पूनावाला ने कहा था- ये इसलिए नहीं चल रहा है क्योंकि इसे मैंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर नहीं किया. मैं टेलीविजन पर अपनी कमिटमेंट्स को लेकर बिजी रहा हूं. वरना नंबर बढ़ गए होते.

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी कई कारणों से चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने सिडनाज (सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल) के गाने को लेकर अपनी राय रखी थी. जिसके बाद उन्हें बहुत ट्रोल किया गया था. दरअसल, देवोलीना को सॉन्ग पसंद नहीं आया था. उन्हें सिद्धार्थ और शहनाज के बीच केमिस्ट्री नहीं दिखी थी. उनके मुताबिक रश्मि और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगती है. सिद्धार्थ और शहनाज भाई-बहन और दोस्त के तौर पर अच्छे लगते हैं कपल के तौर पर नहीं.

Advertisement
Advertisement